Tuesday, 28 March 2017

RCB को लगा झटका , कोहली हुये IPL से बाहर


चोटिल होने के कारण धर्मशाला में नहीं खेले अब आईपीएल के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल होने के कारण नहीं खेले विराट कोहली 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 अप्रैल को आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

लेकिन अब आईपीएल के उद्घाटन मैच में विराट कोहली के खेलने पर संशय बन गया है। धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत के बाद अपनी फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, ‘अभी मैदान में शत प्रतिशत फिट होकर उतरने में कुछ और हफ्तों का समय लगेगा।’

कोहली के इस बयान के बाद उनके आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान कोहली के कंधे में चोट लगी थी।, जिसके बाद वह धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट से बाहर हो गए।

हालांकि अभी कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है। कोहली ने पिछले आईपीएल में आरसीबी के लिए 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। वह अब तक आरसीबी के लिए सिर्फ एक बार (2008 में) नहीं खेले हैं।

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...