Monday, 27 March 2017

इस मुस्लिम लड़के ने छपवा दिया हिन्दू कार्ड शादी के लिये, फिर जो हुया




यूपी के बलिया में आपसी सौहार्द्र की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर 'श्री गणेशाय नम:' छपवाया। रिसेप्शन का कार्ड बांटने वाले इस मुस्लिम परिवार का दावा है कि इस पहल से हमलोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे। सभी लोग इस बात के लिए दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं।कार्ड पर बनाया है कलश और स्वास्ति‍क...
- दरअसल, यहां के पिंडारी गांव के रहने वाले नाशरुल्लाह का 23 मार्च को निकाह हुआ था। रिसेप्शन के निमंत्रण पत्र पर उन्होंने श्री गणेशाय नम: लिखवाया है। इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना है।
- खास बात ये है कि इस कार्ड पर 'मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम गरुड़ध्वज:, मंगलम् पुंडरीकांक्ष मंगलाय तनो हरि' भी लिखा गया है।
- इस अनोखी पहल पर दूल्हे नाशरुल्लाह ने बताया कि हम लोग हिंदू-मुस्लिम मिलकर सभी शादी समारोह एक साथ मनाते हैं। करीब 700 कार्ड बांटे गए हैं। उम्मीद है कि रिसेप्शन में सभी हिंदू परिवार शामिल होंगे।

मुस्लिम लोगों के लिए छपा था दूसरा कार्ड
- नाशरुल्लाह ने आगे बताया, हमने मुस्लिम रिश्तेदारों के लिए इस्लामिक परंपरा के मुताबिक कार्ड भी छपवाए थे।
- हालांकि कई मुस्लिम दोस्तों को भी हिंदू कार्ड भेजा गया था। करीब सभी लोग हिंदी जानते हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों जैसे कयामुद्दीन और कलीमुल्लाह ने भी कई मौकों पर ऐसे कार्ड भेजे हैं।
- पिंडारी एक हिंदू बहुल्य गांव है और यहां सिर्फ सात मुस्लिम परिवार रहते हैं। नाशरुल्लाह कम आय वाले परिवार से आते हैं। वह और उनके दो भाई गुजरात की एक रोलिंग मिल में काम करते हैं, जबकि छोटा भाई सेराजुद्दीन गांव में ही रहता है।

आगे की स्ललाइड्स में देखें फोटोज...

शादी के कार्ड पर'श्री गणेशाय नम:'छपवायाइस कार्ड पर'मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम गरुड़ध्वज:, मंगलम् पुंडरीकांक्ष मंगलाय तनो हरि'भी लिखा गया है।इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना है।

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...