Tuesday, 28 March 2017

अनपढ़ जाट पडा राहुल गाँधी पर भारी



एक पहाड़ी पर एक जाट जानवर चरा रहा था.. तभी वहाँ एक हेलीकॉप्टर उतरा..

उसमें से एक आदमी उतरा..

उसने उस जाट से कहा - अगर मैं बिना गिने गायों की संख्या बता दूँ, तो
क्या तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे..??

जाट बोला - दे दूंगा..

उस आदमी ने मोबाइल में Google Map से वहाँ की Location ली और उसे ISRO को भेज कर पूछा कि - इस पहाड़ी पर कितने जीवित प्राणी हैं..??

जवाब आया - 35 प्राणी..

उस आदमी ने 2 कम करके कहा कि - तुम्हारे पास 33 गाय हैं..
जाट बोला - जी हाँ ! ये 33 ही हैं..

वो आदमी बोला - तो अब एक बछड़ा मुझे दो..

जाट ने दे दिया..

आदमी जब हेलीकॉप्टर में बछड़ा ले जाने लगा तो जाट बोला - अगर मैं आपका नाम बता दूँ, तो क्या आप मेरा जानवर मुझे वापिस दे देंगे..??

आदमी बोला - बताओ..??

जाट - आप "राहुल गाँधी" हो.. 😉😉

राहुल गांधी - तुमने कैसे पहचाना..?? 😳😳

जाट बोला - बहुत ही आसान है.. पहली बात आप बिन बुलाये आये हो..
दूसरी, जिन्हें आप गायें बता रहे हो, वह भेंड़ हैं.. और तीसरी बात यह कि जिसे आप ले जा रहे हो वह बछड़ा नहीं कुत्ता है..

राहुल बेहोश... 😜😜😂
जाट बोला - बेटा जाट ते  पंगा
            अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा ,और पढ़ा जाट भगवान जैसा .... पागल समज रहा है 

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...