नई दिल्ली। देश में करीब 1470 IAS ऑफिसर्स की कमी है. केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक सभा को बताया कि IAS अधिकारियों के साथ ही करीब 900 IPS भी देश को चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में आधिकारिक तौर पर 6,396 प्रशासनिक अधिकारी चाहिए.
बता दें कि मौजूदा तैनाती 4,926 अफसरों की है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार UPSC की ओर से जो नोटिफिकेशन निकाला गया है, उसमें 980 अधिकारियों की भर्ती होगी. यह संख्या पिछले 5 साल में सबसे कम है.
बिहार में सबसे ज्यादा रिक्त पद
एक सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि अधिकारियों के लिए सबसे ज्यादा, 128 पोस्ट्स बिहार में निकाली गई हैं. इसके बाद 117 रिक्त पदों के साथ उत्तर प्रदेश का नंबर आता है. वहीं IPS के लिए करीब 908 पद खाली हैं. जहां जरूरत 4,802 अधिकारियों की है, वहीं मौजूदा संख्या 3,894 ऑफिसर्स की है. IPS के सबसे ज्यादा पद, 114, उत्तर प्रदेश में रिक्त हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और कर्नाटक का नंबर आता है.इसके अलावा, IFS की सबसे ज्यादा पोस्ट महाराष्ट्र में खाली हैं.
No comments:
Post a Comment