अब एनफील्ड को ही नया प्रतिद्वंदी मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि होंडा इस वक्त एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए प्लान तैयार कर रही है। आपको बता दें कि अपने जबरदस्त फीचर्स की वजह से एनफील्ड ने भारत में एक अलग ही छाप छोड़ी है। यहां तक कि नोटबंदी के बाद भी इस बाइक की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2016 में दिसंबर के महीने में ही एनफील्ड ने बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया था। अब एनफील्ड की कामयाबी को देखते हुए होंडा जबरदस्त प्लानिंग कर रही है और कहा जा रहा है कि भारत के मार्केट में अब इन दो कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि होंडा अब पावरफुल बाइक्स के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है।
फिलहाल कंपनी इसे एक प्रैक्टिकल के तौर पर देख रही है। इसके जरिए ये कंपनी एनफील्ड को अपना प्रतिद्वंदी मानकर लगातार आगे बढ़ेगी। इससे पहले आपने भारत के मार्केट में सीबीआर देखी होगी। अब होंडा इस बाइक से भी दो कदम आगे बढ़ने जा रही है। इस बीच एशियन होंडा मोटर्स कंपनी लिमिटेड के हेड नोरिअक आबे का कहना है कि कंपनी अब इस प्रोजक्ट पर लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस काम के लिए उन्होंने एक टीम तैयार की है। इस टीम में थाईलैंड और जापान के लोगों को जगह दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के हेड का कहना है कि इस टीम को नया प्रोडक्ट तैयार करने के लिए भारत भेजा जाएगा। कंपनी का कहना है कि भारत में बाइक तैयार होने के बाद उसे जापान में भी सप्लाई किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment