Monday, 27 March 2017

एक औरत उम्र ना बताने के लिये मरने को होगी तयार



ऑपरेशन के लिए बेहोशी का टीका लगाने से पहले,
डॉक्टर ने महिला पूछा: आपकी उम्र?

महिला ने कहा: 28 साल

डॉक्टर ने कहा: सुश्री, आप को यकीन है नां कि आप यही उम्र है क्योंकि मैं आपके उम्र के हिसाब से आपके बेहोशी की दवा की मात्रा निर्धारित करनी है

महिला ने कहा: 30 साल

डॉक्टर ने फिर कहा: आप देख लीजिये, दवाई की कम या अधिक मात्रा से रोगी या तो ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ जाता है या फिर कोमे में भी जा सकता है।

महिला: 38 साल

डॉक्टर ने फिर कहा: आप उम्र गलत बताएंगी तो दवाई की कमोबेश मात्रा का सीधा सीधा असर गुर्दे पर पड़ता है और वह फेल भी हो सकते हैं।

महिला ने चीखते हुए कहा 49 साल,

और अब भले ऑपरेशन थिएटर से मेरी लाश ही क्यों ना बाहर निकले,

मैं इससे अधिक उम्र बिल्कुल नहीं बढ़ाऊँगी

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...