Tuesday, 28 March 2017

योगी का एंटी रोमियो मिशन के तहत , ना पटाऊगाँ और ना पटने दूँगा


आज कल उत्तर प्रदेश मे एंटी रोमियो मिशन ने जोर पकडा हुया है ,
जिसके कारण पिछले कुछ दिनो से एंटी रोमियो पे बहुत से वीडियो वायरल हुये है जिसमे लड़कियों ने भौत मनचलों के सामने हठ जोड़ती नज़र आ रही है ये जो एंटी रोमियो मिशन लागू किया है ये कहाँ तक सही है
अगर लडकी अपने भाई के साथ पेपर देने जा रही हो, तो कोई भी रोक सकता है क्या उन लोगो के मुँह पर उनका सम्बन्ध लिखा होता है
ये मिशन सही है लकिन कुछ हदें होनी चाहिये जो इस मिशन मे बिल्कुल भी nhi है लोगो को परेशानी के अलवा और कुछ नही है
ये तो UP सरकार की वही बात होगी

ना पटाऊगाँ और ना पटने दूँगा 

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...