Wednesday, 29 March 2017

जीओ टेलिकॉम कम्पनी की ये नयी घोषणा सुनकर घबरा जायेंगे आप लोग


Reliance Jio के फ्री सर्विस वाले ऑफर को खत्म होने में केवल अब 7 दिन बचें हैं और कंपनी की तरफ से ऑफर लगातार पेश किए जा रहे हैं. सस्ता डेटा पाने के लिए प्राइम मेंबरशिप वाला ऑफर भी है. अब जियो ने ग्राहकों को फ्री डेटा पाने के लिए एक नए ऑफर की जानकारी दी है

जियो की तरफ से प्राइम मेंबरशिप के बाद  ऑफर की घोषणा की गई थी, इस ऑफर में कंपनी ने 303 रुपये वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को 5 GB 4G फ्री डेटा और 499 रुपए वाले प्लान में 10 GB का फ्री 4G डेटा देने की पेशकश की थी.

लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक महीने की थी, अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आपको एक साल के लिए फ्री मंथली डेटा मिलेगा. इसमें 303 रुपये और 499 रुपये वाले रिचार्ज को ग्राहकों को एक साथ 12 महीने के लिए रिचार्ज करना होगा. 12 महीने वाले रिचार्ज की कीमत क्रमश: 3636 रुपये और 5,988 रुपए होगी.

3636 रुपये वाला रिचार्ज करने पर आपको 28 GB/महीने डेटा के साथ 5 GB एकस्ट्रा डेटा मिलेगा, जो कुल मिलाकर 60 GB एडिशनल फ्री डेटा हो जाएगा. वहीं अगर आप 5,988 रुपए वाला यानि 12 महीने के लिए एक साथ रिचार्ज करते हैं तो आपको हर महीने 10GB के हिसाब से मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...