Saturday, 25 March 2017

रॉयल इन्फिल्ड को टक्कर देने आ गयी बजाज की नई अवेँजेर बाइक



बजाज कंपनी ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए नई ज्यादा पॉवरफल बाइक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। बजाज अब बाजार में अवेंजर 150, 220 के बाद 400सी सी के इंजन वाली बाइक को लाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार बजाज की इस नई बाइक में 400 सीसी का इंजन दिया गया है। कंपनी इस बाइक को इस साल जुलाई के अंत तक भारतीय बाजारों में ला सकती है। जो लोग कू्रज बाइक को पंसद करते है उनके लिए बजाज कंपनी का यह तोहफा होगा।
बाइक में क्या होगी विशेषता
अगर बाइक की बात करें तो इस विशेष बाइक 400 को KTM DUK 390 सीसी का इंजन दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह इंजन 375 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है। जो करीब 42 BPH की पॉवर और 38 NM का टॉर्क देता है। इस बाइक में स्पीड के लिए 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है।
बाइक की कीमत
यदि इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत करीब 1.50 लाख रूपए रखी गई हैं। मगर यह कीमत अभी फाइनल नहीं है कंपनी की तरफ से इस पर अभी आखिरी निर्णय होना बाकी है।
बजाज की इस बाइक अवेंजर 400 को कंपनी द्वारा ब्लैक और सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ बाजार में उतारने वाली है। इस नई बाइक की वॉडी को बड़ा किया गया है कंपनी द्वारा इसकी पुरानी बाइक में बदलाव किया जा चुका हैं तो हो सकता है जो भी बदलाव होगा वो इस बाइक के इंजन में ही होगा।
इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से होगा। फिलहाल इस बाइक को कंपनी जुलाई में भारतीय बाजारों में ला सकती है।

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...