Tuesday, 28 March 2017

बुलट से प्यार करने वालों के लिये खुशी का मौका



रॉयल एनफील्ड के लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी की उनकी क्लासिक 350 बाइक ने डोमेस्टिक मार्किट में बजाज की पल्सर को पीछे छोड़ दिया है।
सियाम(सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यफैक्चर) द्वारा जारी किये आंकड़ो के मुताबिक जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में क्लासिक 350 पांचवे नम्बर पर आ गई है। जनवरी महीने में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट्स बेची थी। जबकि पिछले महीने बजाज पल्सर की 36,456 यूनिट्स बेच कर 7वें नंबर पर आ गई। वही पिछले साल समान अवधि में बजाज ने पल्सर की 46,314 यूनिट्स बेची। जिसके बाद पल्सर 6 छठे नम्बर पर थी। जबकि 27,362 यूनिट्स बेच कर बाइक 9वें नम्बर पर थी।
इस साल जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में नम्बर 1 की पॉजिशन पर हीरो की स्प्लेंडर (2,08,512 यूनिट्स) रही। वही दूसरे नम्बर पर ही हीरो की HF डीलक्स (1,22,202) रही। इसके अलावा तीसरे नम्बर पर होंडा की CB शाइन (70,294 यूनिट्स), चौथे नम्बर पर हीरो पैशन (56,335 यूनिट्स), पांचवे नम्बर पर क्लासिक 350 (39,391 यूनिट्स), छठे नम्बर पर हीरो की ग्लैमर 38,456 यूनिट्स), 7वें नम्बर पर बजाज की पल्सर (36,456 यूनिट्स), आठवें नम्बर पर बजाज की ही प्लेटिना (23,963 यूनिट्स) नोवें नम्बर पर होंडा की ड्रीम युगा(18,794 यूनिट्स) और 10वें नम्बर पर होंडा की ही यूनिकॉर्न (18,654 यूनिट्स) रही।

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...