Sunday, 19 March 2017

फीस सुनके आया चक्कर आमिर खान का डाइरेक्टर हुया संतोष

आमिर खान का जवाब नही है 


हाल ही रिलीज हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया हिट होने के बाद भी 100 करोड़ तक अभी नहीं पहुच पायी है. ऐसी कई फिल्मे है जिन्होंने मुश्किल से 30 करोड़ का भी बिजनेस नहीं किया. इतनी जद्दोजहद के बाद कई फिल्मे 100 करोड़ के क्लब शामिल तक नहीं हो पाती है.
लेकिन आप जब आमिर खान की सिर्फ एक फिल्म की कमाई सुनोगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. आमिर खान की आखरी फिल्म दंगल ने कुल 532 करोड़ की कमाई थी. जिसमे आमिर खान की कुल फीस 175 करोड़ रूपए रही है.

हम आपको बता दे की आमिर खान हमेशा अपनी फिल्म की कमाई का एक हिस्सा तय कर लेते है और वही उनकी फीस होती है. आमिर खान की अगली फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले है. और इस फिल्म का नाम होगा ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान.

No comments:

Post a Comment

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...