Friday, 31 March 2017
IPL-10 मे बैंगलोर को लग गया झटका , अब क्या करेंगे विराट कोहली
भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण अगले माह से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाएंगे. राहुल को हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे पर चोट लगी थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लगा बड़ा झटका
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के एक सूत्र से यह जानकारी मिली है. राहुल कंधे की सर्जरी के लिए लंदन जाएंगे.राहुल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान कंधे पर चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने बाकी के मैचों में इस चोट के साथ खेलना बरकरार रखा. इस श्रृंखला में उन्होंने कुल 393 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.
चोट के चलते राहुल हुए बाहर
राहुल के आईपीएल-10 से बाहर होने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली के आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है.कंधे की चोट से जूझ रहे कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे. उन्होंने श्रृंखला समाप्त होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें पूर्ण रूप से ठीक होने में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे. ऐसे में बेंगलोर की टीम में उनकी उपस्थिति पर संशय वाजिब है.
आईपीएल-10 की शुरूआत पांच अप्रैल से हो रही है और पहला मैच कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है.
Thursday, 30 March 2017
कोर्ट ने किये नोटिस जारी , अब 22000 रुपए सस्ती होंगी सभी कम्पनियों की बाइक
: दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प, एचएमएसआई, बजाज आटो व सुजुकी मोटरसाइकिल BS-III माडलों पर 22,000 रुपए तक की छूट दे रही हैं ताकि एेसे वाहनों को ज्यादा से ज्यादा बेचा जा सके। उच्चतम न्यायालय ने एेसे वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर एक अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है। डीलरों के अनुसार बीएस-तीन वाहनों पर प्रतिबंध से कुल आठ लाख गाडिय़ां प्रभावित हुई हैं। इसमें 6.71 लाख दो पहिया वाहन हैं। यही कारण है कि कंपनियां ‘भारी भरकम’ छूट देकर ज्यादा से ज्यादा वाहनों को निकालना चाहती हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया दे रही है भारी छूट
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने इसकी शुरुआत BS-III स्कूटर व मोटरसाइकिल पर 10000 रुपए तक की छूट से की। बाद में इस छूट राशि को बढाकर 22000 रुपए कर दिया गया। कंपनी का कहना है कि वह एक्टिवा 3जी, ड्रीम युग, सीबी शाइन व सीडी 110 डीएक्स पर 22000 रुपए तक की कैशबेक पेशकश कर रही है। प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प ने बीएस-3 दोपहिया वाहनों पर 12,500 रुपए तक की छूट की पेशकश की है। डीलरों के अनुसार कंपनी स्कूटर पर 12,500 रुपए, प्रीमियम बाइक पर 7500 रुपए व शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पर 5000 रुपए की छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी डुएट, माएस्ट्रो एज, ग्लेमर व स्पलैंडर से वाहनों पर छूट दे रही है। वहीं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भी लेट्स स्कूटर, जिक्सर बाइक पर छूट दे रही है।
‘उद्योग में अबतक इस तरह की छूट कभी सुनने को नहीं मिला’
बजाज आटो भी अपने विभिन्न माडलों पर छूट व नि:शुल्क बीमा की पेशकश कर रही है। यह छूट 3000 रुपए से 12000 रुपए तक है। बजाज आटो के अध्यक्ष (कारोबार विकास) एस रविकुमार ने कहा,‘ अगर वाहन बचते हैं तो हमारे पास निर्यात का विकल्प होगा।’ फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स (एफएडीए) के निदेशक (अंतरराष्ट्रीय मामले) निकुंज सांघी ने कहा, ‘‘उद्योग में अबतक इस तरह की छूट कभी सुनने को नहीं मिला।’’ यह पूछे जाने पर कि शीर्ष अदालत के फैसले के मद्देनजर डीलर क्या कदम उठा रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा जोर समयसीमा से पहले यथासंभव अधिक से अधिक वाहनों को बेचने पर है। हमारे लोग संभावित ग्राहकों को कॉल कर रहे हैं और उन्हें छूट के बारे में बता रहे हैं।’’
क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने?
जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा, जिन व्हीकल्स में BS-III एमिशन नॉर्म नहीं है, वे एक अप्रैल से नहीं बिकेंगी। ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स के कमर्शियल इंटरेस्ट से ज्यादा जरूरी लोगों की हेल्थ है। बीएस-3 एमिशन स्टेंडर्ड वाले व्हीकल्स एक अप्रैल से चालू हो जाएंगे।
उच्चतम न्यायालय ने कल कहा कि लोगों का स्वास्थ्य विनिर्माताआें के वाणिज्यिक हित से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वाहन कंपनियां इस बात से पूरी तरह अवगत हैं कि उन्हें एक अप्रैल 2017 से केवल बीएस-4 मानकों वाले वाहनों का ही विनिर्माण करना है लेकिन इसके बावजूद वे स्वयं से कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी।
वीराना फिल्म की हिरोइन जैस्मिन को ले गया अंडरवर्ल्ड डॉन या हुया येसा
80 के दशक की बॉलीवुड फिल्म 'वीराना' आज भी लोगो की पहली पसंद है। वैसे, उस दौर में ‘पुरानी हवेली’, ‘बंद दरवाजा’, ‘डाक बंगला’ जैसी कई फिल्में आईं लेकिन 1988 में आई ‘वीराना’ आज भी लोगों को पसंद है। इस फिल्म से एक्ट्रैस जैस्मिन रातोंरात फेमस हो गई थीं। इससे पहले जैस्मिन की सिर्फ दो फिल्में ही आई थीं। 1978 में सरकारी मेहमान और 1984 में 'डाइवोर्स'। '
फिल्म 'वीराना' की रिलीज के बाद जैस्मिन के पास अंडरवर्ल्ड से फोन आने लगे। सभी अंडरवर्ल्ड डॉन उसके साथ हमबिस्तर होना चाहते थे। इस बात से जैस्मिन काफी परेशान हो गई और फिर उन्होंने इंडिया ही छोड़ दिया। कहा जाता है कि फिलहाल वो अमेरिका में हैं और वहीं के एक शख्स से शादी करके खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। 'वीराना' उनकी आखिरी फिल्म थी, इसके बाद वो दोबारा कभी पर्दे पर नजर नहीं आईं।
बता दें कि कहा जाता है कि जैस्मिन के आखिरी दिन गुमनामी के अंधेरे में गुजरे और बाद में उसकी मौत गई। हालांकि कहा ये भी जाता है कि जैस्मिन अभी जार्डन में है और उन्होंने वहीं शादी कर ली है। इन तमाम बातों के बीच ये सवाल आज तक नहीं सुलझा कि आखिर जैस्मिन है कहां?
फिल्म 'वीराना' की रिलीज के बाद जैस्मिन के पास अंडरवर्ल्ड से फोन आने लगे। सभी अंडरवर्ल्ड डॉन उसके साथ हमबिस्तर होना चाहते थे। इस बात से जैस्मिन काफी परेशान हो गई और फिर उन्होंने इंडिया ही छोड़ दिया। कहा जाता है कि फिलहाल वो अमेरिका में हैं और वहीं के एक शख्स से शादी करके खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। 'वीराना' उनकी आखिरी फिल्म थी, इसके बाद वो दोबारा कभी पर्दे पर नजर नहीं आईं।
बता दें कि कहा जाता है कि जैस्मिन के आखिरी दिन गुमनामी के अंधेरे में गुजरे और बाद में उसकी मौत गई। हालांकि कहा ये भी जाता है कि जैस्मिन अभी जार्डन में है और उन्होंने वहीं शादी कर ली है। इन तमाम बातों के बीच ये सवाल आज तक नहीं सुलझा कि आखिर जैस्मिन है कहां?
आशिको के लिये बुरी खबर , अब UP के बाद इन राज्यों मे शुरू होगा एंटी-रोमियो मिशन
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को दी महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाने की सलाह
रवि सिंह सिसोदिया, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से हर थाने में गठित ऐंटी रोमियो स्क्वॉड को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सही करार दिया है। सरकार के फैसले में दखल देने से साफ इनकार करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा, 'कोर्ट ने कहा है कि इसमें कोई कानूनी या संवैधानिक अवरोध नहीं है। कोर्ट ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमिलनाडु व गोवा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कानून बनाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि वास्तव में यह मॉरल पुलिसिंग नहीं, बल्कि प्रिवेंटिव पुलिसिंग यानी ऐसी पुलिसिंग है, जिसका काम महिलाओं के खिलाफ सरेआम छेड़खानी को होने से पहले रोकना है।
याचिका में कहा गया था कि ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिये पुलिस लोगों की प्राइवेसी भंग कर रही है और यूथ कपल्स को परेशान कर रही है। जस्टिस ए.पी शाही और जस्टिस संजय हरकौली की बेंच ने कहा, 'यदि राज्य सरकार को लगता है कि स्थितियों से निपटने में मौजूदा कानून सक्षम नहीं हैं तो तमिलनाडु और गोवा की तर्ज पर वह मुहिला सुरक्षा के मकसद से नए कानून बना सकती है।' ऐंटी रोमियो स्क्वॉड्स के खिलाफ अधिवक्ता गौरव गुप्ता की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह बात कही।
याचिकाकर्ता ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा था कि सरकार को प्रेमी जोड़ों की निजता में दखल और युवाओं को संदेह की दृष्टि से देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। याचिका में कहा गया कि इस ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए पुलिस की गलती कार्रवाई से समाज की शांति और सहिष्णुता प्रभावित हो सकती है।
Wednesday, 29 March 2017
Sex education भी हो गयी इस कारण ज़रूरी , इन आंकड़ों ने घुमा दिया सरकार का सिर
दिया की उम्र महज 20 साल है. वह अविवाहित है, लेकिन कैसे गर्भवती हो गई, दिया के मातापिता की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उन से कहां कमी रह गई? क्या दिया की परवरिश में कहीं कोई कमी रह गई थी? क्या वे अपनी जवान हो रही बेटी की हरकतों पर समय की कमी के चलते ध्यान नहीं दे पाए?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक अच्छे कालेज में पढ़ने वाली दिया के मातापिता को जब उस के गर्भवती होने की बात पता चली तो वे सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत सामान पैक किया और दिया को ले कर दिल्ली से बाहर दूसरे शहर चले गए, ताकि बात आसपड़ोस या फिर रिश्तेदारों में न फैले. शहर के बाहर उस के पिता ने किसी अच्छे डाक्टर से उस का गर्भपात कराया और कुछ समय तक वहीं होटल में रहे. बाद में उसे दिल्ली वापस ले आए.
यह उदाहरण सिर्फ दिया का ही नहीं है, बदलते समय के साथसाथ यंगस्टर्स की सोच में काफी बदलाव आया है, पश्चिमी सभ्यता उन के सिर चढ़ कर बोल रही है. उम्र का यह दौर ऐसा होता है कि अगर मातापिता बच्चों को कुछ समझाएं तो उन्हें समझ नहीं आता. उन्हें पूरी दुनिया गलत नजर आती है.
एक अनुमान के मुताबिक, भारत की मैट्रो सिटीज से ले कर गांवों तक 25 से 30 फीसदी युवतियां किसी न किसी कारण गर्भपात कराती हैं. ये आंकड़े 25 साल से कम उम्र की युवतियों के हैं. अधकचरी जानकारी में टीनऐज में गर्भपात के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी संस्था नैशनल सैंपल सर्वे औफिस के आंकड़ों पर गौर करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में 20 साल से कम उम्र की युवतियों में गर्भपात का प्रतिशत मात्र 0.7 है, जबकि शहरों में यह 14% है.
युवती की बढ़ जाती हैं मुश्किलें
अविवाहिता जब संबंध बनाती है तब क्या सही और क्या गलत है, इस का खयाल तक उस के दिमाग में नहीं आता. तब मन गहरे समंदर में प्यार के गोते लगाता है. इस के दुष्परिणाम तब सामने आते हैं जब कम उम्र में युवती गर्भवती हो जाती है. इस उम्र में न तो प्रेमी शादी के लिए तैयार होता है और न ही प्रेमिका. लिहाजा, दोनों के सामने बस एक ही रास्ता होता है और वह है गर्भपात.
जब यह बात घर वालों को पता चलती है तो पूरे घर में बवंडर आ जाता है जो लाजिमी है, लेकिन इस गलती का युवती को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. उसे न केवल गर्भपात जैसे जटिल दौर से गुजरना पड़ता है बल्कि कई तरह की मानसिक परेशानियों से भी दोचार होना पड़ता है. प्रेमी के बदलते रवैए और घर वालों के तानों से पीडि़ता डिप्रैशन में चली जाती है जबकि कई मामलों में युवती ऐसे हालात में मौत को भी गले लगा लेती है.
कौन है जिम्मेदार
देश में अब टीनऐजर्स के लिए गर्भपात कोई नई बात नहीं है. युवा पहले शादी फिर सैक्स जैसी बातों को अब दकियानूसी मानते हैं और इस की वजह है उन्हें आसानी से सबकुछ उपलब्ध हो जाना, ऐसे में वे क्यों शादी का इंतजार करें और जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाएं.
इस के पीछे मुख्य कारण एकल परिवार भी है, जहां मातापिता दोनों कामकाजी हैं. ऐसे में वे बच्चों पर ज्यादा निगरानी नहीं रख पाते. बच्चे अकेले टीवी पर क्या देख रहे हैं या फोन पर क्या डाउनलोड कर रहे हैं, ये सब देखने की उन्हें फुरसत ही नहीं है. आजकल टीवी और इंटरनैट के माध्यम से सब चीजें उपलब्ध हैं, जिस के दुष्परिणाम आगे चल कर हमारे सामने गर्भपात के रूप में आते हैं.
प्रेमी का व्यवहार भी है इस की वजह
प्यार की शुरुआत में तो सबकुछ अच्छा लगता है और कई बार युवती इस उम्मीद में रिश्ता भी बना लेती है कि उस की प्रेमी से शादी हो जाएगी, लेकिन जब वह गर्भ ठहरने की बात प्रेमी को बताती है तो अधिकतर मामलों में वह प्रेमिका से पीछा छुड़वाने की भरपूर कोशिश करता है. वह न तो बच्चे को अपना नाम देना चाहता है और प्रेमिका से शादी करने से भी मना कर देता है, जिस के चलते युवती के पास सिवा गर्भपात के कोई उपाय नहीं बचता और फिर उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इस से न केवल उस का स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि मानसिक रूप से भी उसे गहरा सदमा लगता है.
गर्भपात के बाद युवती खुद को अलगथलग महसूस करती है. बारबार उसे लगता है कि उस के साथ धोखा हुआ है. धीरेधीरे उस के व्यवहार पर भी इस का गहरा असर दिखाई देता है.
गलती दोनों की
यदि शादी से पहले कोई युवती गर्भवती हो गईर् है तो इस में सिर्फ उस की ही गलती नहीं है, जितनी दोषी वह युवती है उतना ही दोष उस युवक का भी है. दोनों इस में बराबर के हकदार हैं. हमारा समाज शादी से पूर्व युवती के गर्भवती होने पर उसे कई तरह के ताने जैसे बदचलन, कुलटा, कलमुंही कह कर उस का तिरस्कार करता है, लेकिन उस युवक का क्या, जो गर्भ में पल रहे बच्चे का बाप है? क्या उस का कोई कुसूर नहीं? लिहाजा, किसी एक पर गलती का दोष न डाला जाए तो अच्छा है.
कैसे निबटें ऐसे हालात से
अगर आप कामकाजी या हाउसवाइफ हैं तो जरूरी है कि अपने
fat loss करने का सबसे आसान तरीका ,वो भी बिना वजन घटायें
मौसमी का जूस हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. मौसमी का जूस लोग शौक से पीना भी पसंद करते हैं. इसमें विटामिन सी और पोटेशियम जैसे खनिज पाए जाते हैं.
मौसमी की तासीर ठंडी होती है. यह शीतलता प्रदान करता है. यह पित्त भी मारता है. मौसमी का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके जूस में ढेर सारा मिनरल और पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन सी और पोटैशियम आदि पाया जाता है.यह हेल्दी होने के साथ ही उर्जा पहुंचाने वाला भी होता है.
file photo
मौसमी जूस पीने से निम्नलिखित फायदे होते है-
1. स्कर्वी रोग से बचाव
यह रोग आमतौर पर अपने आहार में विटामिन सी की कमी के कारण होता है. स्कर्वी के कारण मसूड़ों में सूजन, बार बार फ्लू होना, जुकाम और होंठ का फटना आदि लक्षण होते हैं. मौसमी रस स्कर्वी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह विटामिन सी युक्त एक उच्च सामग्री है.,
2.पाचन शक्ति बढ़ाता है
मौसमी रस की मीठी सुगंध से अत्यधिक मात्रा में लार बनती है, जिससे पाचक रस और एसिड का स्राव होता है जो जल्दी से भोजन को पचाने के कार्य को बढ़ाता है. उस के अलावा मौसमी रस यौगिकों में क्रमिक वृत्तों में सिकुड़ने वाली गति के लिए फायदेमंद होता है.
कब्ज में लाभदायक
मौसमी का रस आंत्र इलाकों में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए बहुत लाभकारी है. मौसमी के रस में पोटेशियम काफी मात्रा में पाया जाता है जो कि पेट की गड़बड़ी, पेचिश और दस्त में लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह अपने स्वादिष्ट स्वाद के परिणाम के रूप में उल्टी और मतली से बचने में मदद करता है.
त्वचा लाभ
मौसमी का रस त्वचा के लिए बहुत अच्छा है और यह धब्बे और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है. यह भी चेहरे पर एक उज्ज्वल चमक और कांति प्रदान करता है.
मधुमेह लाभ
मधुमेह रोगियों के लिए मौसमी का रस काफी राहतकारी है और सकारात्मक परिणाम देता है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आंवला रस और शहद के साथ मौसमी रस खाली पेट सुबह के समय में कम मात्रा में लिया जा सकता है.
वेतन 20000 रुपए , केवल दसवीं पास करे आवेदन इस सरकारी नौकरी के लिये
सरकारी दफ्तर में विभिन्न पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने की योजना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारजल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए, सभी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए विज्ञापन में योग्यता विवरण पढ़ ले।
वेकैंसी का नाम : डाटा ऑपरेटर पिउन , स्टेनोग्राफर, सफाईवाला, हवलदार, स्वीपर
आवेदन करने या जमा करने की अंतिम तिथि: 19 /04 /2017
शैक्षिक योग्यता: - सभी योग्य उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 वी / 12 वीं या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा: - नौकरी आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 40 वर्षे से अधिक नहीं।
चयन प्रक्रिया :-इंटरव्यू
वेतनमान: - चयनित उम्मीदवारों को रुपये मिल सकते हैं Rs.10000- Rs . 20200 /- प्रतिमाह
आवेदन शुल्क :- उम्मीदवारों को सिर्फ 1०० रुपये आवेदन शुल्क भरना है.
जीओ टेलिकॉम कम्पनी की ये नयी घोषणा सुनकर घबरा जायेंगे आप लोग
Reliance Jio के फ्री सर्विस वाले ऑफर को खत्म होने में केवल अब 7 दिन बचें हैं और कंपनी की तरफ से ऑफर लगातार पेश किए जा रहे हैं. सस्ता डेटा पाने के लिए प्राइम मेंबरशिप वाला ऑफर भी है. अब जियो ने ग्राहकों को फ्री डेटा पाने के लिए एक नए ऑफर की जानकारी दी है
जियो की तरफ से प्राइम मेंबरशिप के बाद ऑफर की घोषणा की गई थी, इस ऑफर में कंपनी ने 303 रुपये वाला प्लान लेने वाले ग्राहकों को 5 GB 4G फ्री डेटा और 499 रुपए वाले प्लान में 10 GB का फ्री 4G डेटा देने की पेशकश की थी.
लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक महीने की थी, अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आपको एक साल के लिए फ्री मंथली डेटा मिलेगा. इसमें 303 रुपये और 499 रुपये वाले रिचार्ज को ग्राहकों को एक साथ 12 महीने के लिए रिचार्ज करना होगा. 12 महीने वाले रिचार्ज की कीमत क्रमश: 3636 रुपये और 5,988 रुपए होगी.
3636 रुपये वाला रिचार्ज करने पर आपको 28 GB/महीने डेटा के साथ 5 GB एकस्ट्रा डेटा मिलेगा, जो कुल मिलाकर 60 GB एडिशनल फ्री डेटा हो जाएगा. वहीं अगर आप 5,988 रुपए वाला यानि 12 महीने के लिए एक साथ रिचार्ज करते हैं तो आपको हर महीने 10GB के हिसाब से मिलेगा.
Tuesday, 28 March 2017
बैंक मे बेलेंस नही है तो लगेगा अब जुर्माना , 1 अप्रैल से कर दिया नियम लागू
मेट्रो सिटीज में एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम 5,000 रुपए बैलेंस रखना होगा। वहीं, अर्बन एरियाज में यह लिमिट 3,000, सेमी-अर्बन एरियाज में 2,000 रुपए रहेगी। (फाइल)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि बैंक आकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर बैंक पैनल्टी लगा सकते हैं, लेकिन इस पर लगाई जाने वाली लेवी रीजनेबल होना चाहिए। सर्विस देने की एवरेज कॉस्ट के हिसाब से ही जुर्माना होना चाहिए। फाइनेंस मिनिस्टर फॉर स्टेट संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है। बैंकों को एक महीने पहले देनी होगी जानकारी...
- गंगवार ने कहा कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, मिनिमम बैलेंस की रकम में बदलाव की अकाउंटहोल्डर्स को एक महीने पहले जानकारी देनी चाहिए।
- यह भी बताएं कि खाते में तय रकम नहीं रखने पर कितनी पैनल्टी वसूली जाएगी।
- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई समेत देश के कई बैंक मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना वसूलने जा रहे हैं। एसबीआई एक अप्रैल से ऐसे ग्राहकों से जुर्माना वसूलेगा।
- मेट्रो सिटीज में एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम 5,000 रुपए बैलेंस रखना होगा। वहीं, अर्बन एरियाज में यह लिमिट 3,000, सेमी-अर्बन एरियाज में 2,000 रुपए रहेगी।
बुलट से प्यार करने वालों के लिये खुशी का मौका
रॉयल एनफील्ड के लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी की उनकी क्लासिक 350 बाइक ने डोमेस्टिक मार्किट में बजाज की पल्सर को पीछे छोड़ दिया है।
सियाम(सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यफैक्चर) द्वारा जारी किये आंकड़ो के मुताबिक जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में क्लासिक 350 पांचवे नम्बर पर आ गई है। जनवरी महीने में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट्स बेची थी। जबकि पिछले महीने बजाज पल्सर की 36,456 यूनिट्स बेच कर 7वें नंबर पर आ गई। वही पिछले साल समान अवधि में बजाज ने पल्सर की 46,314 यूनिट्स बेची। जिसके बाद पल्सर 6 छठे नम्बर पर थी। जबकि 27,362 यूनिट्स बेच कर बाइक 9वें नम्बर पर थी।
इस साल जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में नम्बर 1 की पॉजिशन पर हीरो की स्प्लेंडर (2,08,512 यूनिट्स) रही। वही दूसरे नम्बर पर ही हीरो की HF डीलक्स (1,22,202) रही। इसके अलावा तीसरे नम्बर पर होंडा की CB शाइन (70,294 यूनिट्स), चौथे नम्बर पर हीरो पैशन (56,335 यूनिट्स), पांचवे नम्बर पर क्लासिक 350 (39,391 यूनिट्स), छठे नम्बर पर हीरो की ग्लैमर 38,456 यूनिट्स), 7वें नम्बर पर बजाज की पल्सर (36,456 यूनिट्स), आठवें नम्बर पर बजाज की ही प्लेटिना (23,963 यूनिट्स) नोवें नम्बर पर होंडा की ड्रीम युगा(18,794 यूनिट्स) और 10वें नम्बर पर होंडा की ही यूनिकॉर्न (18,654 यूनिट्स) रही।
RCB को लगा झटका , कोहली हुये IPL से बाहर
चोटिल होने के कारण धर्मशाला में नहीं खेले अब आईपीएल के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल होने के कारण नहीं खेले विराट कोहली 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 अप्रैल को आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
लेकिन अब आईपीएल के उद्घाटन मैच में विराट कोहली के खेलने पर संशय बन गया है। धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत के बाद अपनी फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, ‘अभी मैदान में शत प्रतिशत फिट होकर उतरने में कुछ और हफ्तों का समय लगेगा।’
कोहली के इस बयान के बाद उनके आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान कोहली के कंधे में चोट लगी थी।, जिसके बाद वह धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट से बाहर हो गए।
हालांकि अभी कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है। कोहली ने पिछले आईपीएल में आरसीबी के लिए 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। वह अब तक आरसीबी के लिए सिर्फ एक बार (2008 में) नहीं खेले हैं।
अनपढ़ जाट पडा राहुल गाँधी पर भारी
एक पहाड़ी पर एक जाट जानवर चरा रहा था.. तभी वहाँ एक हेलीकॉप्टर उतरा..
उसमें से एक आदमी उतरा..
उसने उस जाट से कहा - अगर मैं बिना गिने गायों की संख्या बता दूँ, तो
क्या तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे..??
जाट बोला - दे दूंगा..
उस आदमी ने मोबाइल में Google Map से वहाँ की Location ली और उसे ISRO को भेज कर पूछा कि - इस पहाड़ी पर कितने जीवित प्राणी हैं..??
जवाब आया - 35 प्राणी..
उस आदमी ने 2 कम करके कहा कि - तुम्हारे पास 33 गाय हैं..
जाट बोला - जी हाँ ! ये 33 ही हैं..
वो आदमी बोला - तो अब एक बछड़ा मुझे दो..
जाट ने दे दिया..
आदमी जब हेलीकॉप्टर में बछड़ा ले जाने लगा तो जाट बोला - अगर मैं आपका नाम बता दूँ, तो क्या आप मेरा जानवर मुझे वापिस दे देंगे..??
आदमी बोला - बताओ..??
जाट - आप "राहुल गाँधी" हो.. 😉😉
राहुल गांधी - तुमने कैसे पहचाना..?? 😳😳
जाट बोला - बहुत ही आसान है.. पहली बात आप बिन बुलाये आये हो..
दूसरी, जिन्हें आप गायें बता रहे हो, वह भेंड़ हैं.. और तीसरी बात यह कि जिसे आप ले जा रहे हो वह बछड़ा नहीं कुत्ता है..
राहुल बेहोश... 😜😜😂
जाट बोला - बेटा जाट ते पंगा
अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा ,और पढ़ा जाट भगवान जैसा .... पागल समज रहा है
योगी का एंटी रोमियो मिशन के तहत , ना पटाऊगाँ और ना पटने दूँगा
आज कल उत्तर प्रदेश मे एंटी रोमियो मिशन ने जोर पकडा हुया है ,
जिसके कारण पिछले कुछ दिनो से एंटी रोमियो पे बहुत से वीडियो वायरल हुये है जिसमे लड़कियों ने भौत मनचलों के सामने हठ जोड़ती नज़र आ रही है ये जो एंटी रोमियो मिशन लागू किया है ये कहाँ तक सही है
अगर लडकी अपने भाई के साथ पेपर देने जा रही हो, तो कोई भी रोक सकता है क्या उन लोगो के मुँह पर उनका सम्बन्ध लिखा होता है
ये मिशन सही है लकिन कुछ हदें होनी चाहिये जो इस मिशन मे बिल्कुल भी nhi है लोगो को परेशानी के अलवा और कुछ नही है
ये तो UP सरकार की वही बात होगी
ना पटाऊगाँ और ना पटने दूँगा
Monday, 27 March 2017
एक महीने और बढ़ रही है जीओ की फ्री सेवाएँ ,लेकिन करना होगा येसा
जो लोग जिओ की फ्री सेवाओँ के लिए अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाये थे उनके लिए खुशखबरी है कि अब यह समय सीमा 31 मार्च की वजाए 30 अप्रैल तक बढाई जा रही है। जिओ ने फ्री सेवाओं को जारी रखने के लिए उपभोक्ताओं को जिओ प्राइम का ग्राहक बनने ऑप्शन दिया था। जिओ प्राइम से जुड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी इसे आगे बढ़ा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को कस्टमर्स की तरफ से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जैसा वह सोच रही थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिओ ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जिओ प्राइम ग्राहक मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।
एक औरत उम्र ना बताने के लिये मरने को होगी तयार
ऑपरेशन के लिए बेहोशी का टीका लगाने से पहले,
डॉक्टर ने महिला पूछा: आपकी उम्र?
महिला ने कहा: 28 साल
डॉक्टर ने कहा: सुश्री, आप को यकीन है नां कि आप यही उम्र है क्योंकि मैं आपके उम्र के हिसाब से आपके बेहोशी की दवा की मात्रा निर्धारित करनी है
महिला ने कहा: 30 साल
डॉक्टर ने फिर कहा: आप देख लीजिये, दवाई की कम या अधिक मात्रा से रोगी या तो ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ जाता है या फिर कोमे में भी जा सकता है।
महिला: 38 साल
डॉक्टर ने फिर कहा: आप उम्र गलत बताएंगी तो दवाई की कमोबेश मात्रा का सीधा सीधा असर गुर्दे पर पड़ता है और वह फेल भी हो सकते हैं।
महिला ने चीखते हुए कहा 49 साल,
और अब भले ऑपरेशन थिएटर से मेरी लाश ही क्यों ना बाहर निकले,
मैं इससे अधिक उम्र बिल्कुल नहीं बढ़ाऊँगी
इस मुस्लिम लड़के ने छपवा दिया हिन्दू कार्ड शादी के लिये, फिर जो हुया
यूपी के बलिया में आपसी सौहार्द्र की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर 'श्री गणेशाय नम:' छपवाया। रिसेप्शन का कार्ड बांटने वाले इस मुस्लिम परिवार का दावा है कि इस पहल से हमलोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे। सभी लोग इस बात के लिए दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं।कार्ड पर बनाया है कलश और स्वास्तिक...
- दरअसल, यहां के पिंडारी गांव के रहने वाले नाशरुल्लाह का 23 मार्च को निकाह हुआ था। रिसेप्शन के निमंत्रण पत्र पर उन्होंने श्री गणेशाय नम: लिखवाया है। इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना है।
- खास बात ये है कि इस कार्ड पर 'मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम गरुड़ध्वज:, मंगलम् पुंडरीकांक्ष मंगलाय तनो हरि' भी लिखा गया है।
- इस अनोखी पहल पर दूल्हे नाशरुल्लाह ने बताया कि हम लोग हिंदू-मुस्लिम मिलकर सभी शादी समारोह एक साथ मनाते हैं। करीब 700 कार्ड बांटे गए हैं। उम्मीद है कि रिसेप्शन में सभी हिंदू परिवार शामिल होंगे।
मुस्लिम लोगों के लिए छपा था दूसरा कार्ड
- नाशरुल्लाह ने आगे बताया, हमने मुस्लिम रिश्तेदारों के लिए इस्लामिक परंपरा के मुताबिक कार्ड भी छपवाए थे।
- हालांकि कई मुस्लिम दोस्तों को भी हिंदू कार्ड भेजा गया था। करीब सभी लोग हिंदी जानते हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों जैसे कयामुद्दीन और कलीमुल्लाह ने भी कई मौकों पर ऐसे कार्ड भेजे हैं।
- पिंडारी एक हिंदू बहुल्य गांव है और यहां सिर्फ सात मुस्लिम परिवार रहते हैं। नाशरुल्लाह कम आय वाले परिवार से आते हैं। वह और उनके दो भाई गुजरात की एक रोलिंग मिल में काम करते हैं, जबकि छोटा भाई सेराजुद्दीन गांव में ही रहता है।
आगे की स्ललाइड्स में देखें फोटोज...
शादी के कार्ड पर'श्री गणेशाय नम:'छपवायाइस कार्ड पर'मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम गरुड़ध्वज:, मंगलम् पुंडरीकांक्ष मंगलाय तनो हरि'भी लिखा गया है।इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना है।
योगी जी ने UP मे निकाली बम्पर नौकरी , दसवी पास भी करे आवेदन , सैलरी 39100 रुपए
UPSC संघ लोक सेवा आयोग Recruitment 2017
शैक्षिक योग्यता - Graduation Degree
अन्य रोजगार की सूची यहाँ देखे - https://goo.gl/o4X1t5
रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न Post
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13-04-2017
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की आखिरी तारीख - 14-04-2017
आवेदन शुल्क - आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹25 (For Unreserved Category Men) / फ्री (SC/ST/PH/Women) /- रहेगी | आवेदन में छूट पाने के लिए या छूट से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखना न भूले |
वेतनमान - ₹39,100 /- Grade Pay
रोजगार में आयु सीमा - इस रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 40 वर्ष (Post - 1,4,5,6,9) / 35 वर्ष (Post- 2,7) / 30 वर्ष (Post - 3,8) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
रोजगार में चयन प्रक्रिया - Written Test और Interview में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
अधिक जानकारी यहाँ देखे - https://goo.gl/haJMuY
ध्यान दें - अधिक जानकारियो को देखेने के लिए ऊपर दिए हुए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे
Saturday, 25 March 2017
रॉयल इन्फिल्ड को टक्कर देने आ गयी बजाज की नई अवेँजेर बाइक
बजाज कंपनी ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए नई ज्यादा पॉवरफल बाइक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। बजाज अब बाजार में अवेंजर 150, 220 के बाद 400सी सी के इंजन वाली बाइक को लाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार बजाज की इस नई बाइक में 400 सीसी का इंजन दिया गया है। कंपनी इस बाइक को इस साल जुलाई के अंत तक भारतीय बाजारों में ला सकती है। जो लोग कू्रज बाइक को पंसद करते है उनके लिए बजाज कंपनी का यह तोहफा होगा।
बाइक में क्या होगी विशेषता
अगर बाइक की बात करें तो इस विशेष बाइक 400 को KTM DUK 390 सीसी का इंजन दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह इंजन 375 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है। जो करीब 42 BPH की पॉवर और 38 NM का टॉर्क देता है। इस बाइक में स्पीड के लिए 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है।
बाइक की कीमत
यदि इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत करीब 1.50 लाख रूपए रखी गई हैं। मगर यह कीमत अभी फाइनल नहीं है कंपनी की तरफ से इस पर अभी आखिरी निर्णय होना बाकी है।
बजाज की इस बाइक अवेंजर 400 को कंपनी द्वारा ब्लैक और सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ बाजार में उतारने वाली है। इस नई बाइक की वॉडी को बड़ा किया गया है कंपनी द्वारा इसकी पुरानी बाइक में बदलाव किया जा चुका हैं तो हो सकता है जो भी बदलाव होगा वो इस बाइक के इंजन में ही होगा।
इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से होगा। फिलहाल इस बाइक को कंपनी जुलाई में भारतीय बाजारों में ला सकती है।
जीओ कम्पनी ने फेल कर दी सभी कम्पनियाँ, इस ऑफर ने मचा दी धूम
रिलायंस जियो शुरू होने से अब तक करोडों उपभोक्ताओं को फ्री में वाइस कॉलिंग समेत नेट की सुविधा दी हैं, यह अपने आप एक बडी बात हैं। लेकिन अब जैसे 31 मार्च नजदीक आ रही हैे, ऐसे में उपभोक्ताओं की परेशानी बढने लग गई है, क्योंकि 31 मार्च बाद सभी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। लेकिन इसका भी जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया रास्ता निकाला हैं।
वह रास्ता हैं जियो प्राइम मैंबरशिप। इससे आप 99 रुपए का रिचार्ज करवाकर जियो की वाइस कॉलिंग और नेट सुविधाओं को पहले जैसा ही लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और डेटा सर्विस दे रही है। वहीँ 1 अप्रैल से कंपनी अपनी सेवाओं के लिए चार्ज करेगी।
हालांकि, सस्ता डेटा पाने के लिए जियो ने प्राइम मेंबरशिप ऑफर भी जारी किया है। इसके लिए 31 मार्च तक रजिस्टर्ड करना होगा। साथ ही, कंपनी अब एक और ऑफर लेकर आई है जो उपभोक्ताओं के लिए बेहद फायदे वाला साबित होगा। इसके तहत उपभोक्ताओं को फ्री डेटा मिलेगा।
ऐेसे पाएं फ्री डेटा
60 जीबी फ्री डेटा (303 रुपए प्लान)
120 फ्री जीबी डेटा (499 प्लान) पाने के लिए ग्राहक को 12 माह का रिचार्ज एक साथ कराना होगा। अगर आप 303 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो 3636 रुपए का रिचार्ज एक साथ कराना होगा
इसमें आप 28 जीबी/माह डेटा के साथ 5 जीबी एडिशनल डेटा पाएंगे। इसी तरह आप 60 जीबी फ्री डेटा पा सकते हैं। वहीं, 499 प्लान लेने वाले ग्राहक को 12 माह के लिए एक साथ 5,988 रुपए का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद यूजर को 120 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। यह डेटा हर माह 10 जीबी के रुप में मिलेगा।
120 जीबी फ्री डेटा
जियो ने प्राइम मेंबरशिप के बाद बाय वन गेट वन ऑफर का ऐलान किया था। इस ऑफर में कंपनी 303 रुपए का प्लान लेने वालों को 5 जीबी 4जी मुफ्त डेटा तथा 499 रुपए वाले प्लान में 10 जीबी फ्री 4जी डेटा देने करा ऐलान किया था।
पहले यह प्लान सिर्फ एक माह के लिए वालिड था लेकिन अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आप एक वर्ष तक के लिए यह फ्री मंथली डेटा पा सकते हैं। इस तरह 10जीबी 12 माह तक फ्री डेटा मिला तो उपभोक्ताओं को वर्ष का 120 जीबी फ्री डेटा देगा।
ऐसे उठाएं फायदा
अगर ग्राहक 99 रुपए मेंबरशिप और 303 रुप का टैरिफ रिचार्ज करता है तो उसे इन 2 रिचार्ज पर (50+50) 100 रुपए का कैश बैक मिलेगा और इस तरह कंपनी की प्राइम मेंबरशिप फीस उसे वापस मिल जाएगी। हालांकि, ये कैश बैक ऑफर है तो आपको पहले रिचार्ज करना होगा और 2 वर्किंग दिन में ही आपको यह कैशबैक मिल जाएगा। कंपनी का यह ऑफर जियो यूजर्स के लिए लाभ की डील बन सकता है।
बिना पैसों के खडा करे बिजनिस अम्पायर ...
यदि वह कोई Business start करने की सोचता है | तो Business में लगने वाली लागत उसको वह Business करने से रोक देती है | आज हम आपको बताने वाले हैं बिना किसी लागत अर्थात without investment से कौन कौन से business start किये जा सकते हैं | हालांकि जिन business के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इनको start करने के लिए आपको कोई Paisa नहीं लगाना है | लेकिन इन business को करने के लिए आपको Skill की जरुरत अवश्य पड़ेगी | और हाँ एक बात और जो बिना पैसो के business करने का idea हम आपको बता रहे हैं | इनका चलन अभी अधिकतर तौर पर विदेशो में है | लेकिन India में भी इनको किया जा सकता है | इसलिए हमने अपनी इस पोस्ट में Latest शब्द का उपयोग किया है |
Baby Proofing Business:
आपने ध्यान दिया होगा कभी कभी बच्चे खेलते खेलते घर में पड़ी किसी बिजली की तार से खेलने लगते हैं | तो कभी कभी सीढीयों तक भी पहुँच जाते हैं | कभी पानी से खेलने लगते हैं | कभी घर में रखी हुई कोई वस्तु तोड़ देते हैं | उपर्युक्त सारी क्रियाएं बच्चे को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं | पानी के सम्पर्क में आने से, ठण्ड या अधिक गर्मी के कारण, बच्चो का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है | इसलिए Baby proofing business से हमारा आशय घरों को और घर के हिस्सों को बच्चों के हिसाब से सुरक्षित बनाने से है |
www.ikamai.in
Baby proofing business kaise kare?
Baby proofing business करने के लिए आपको एक टीम का निर्माण करना होता है | Carpenter और Electrician को आप अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं | जो आपके ग्राहक के हिसाब से उनके घरो को उनके बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने में सहायक होंगे | इस business की अहम् कड़ी डिजाइनिंग है | आपके ग्राहक बच्चो के अलावा बुजुर्गो के लिए भी घर को सुरक्षित बनाने का काम आपको दे सकते हैं |
Skill:
Creative Mindset is essential for this business.
Knowledge of basic construction
Kamai : Client से डील करते समय फीस तय की जाती है |
Office ke ped paudho ka maintenance business:
जैसा की सबको विदित है | पेड़ पौधों का किसी स्थान पर अधिक होने का मतलब होता है, उस स्थान पर अन्य स्थानों के बजाय अधिक ऑक्सीजन का होना | इसलिए India में भी office और होटल में अन्दर और बाहर दोनों तरफ पेड़ पौधे लगाये जाते हैं | ताकि ऑफिस और होटल का माहौल अच्छा बना रहे | और ऑफिस और होटल में आने वाले विजिटर और काम करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छा महसूस हो |
Ped paudho ke maintenance ka kaam kya hai?
इस business में आपको होटल या ऑफिस के अन्दर बाहर उपलब्ध पौधों को बढ़िया स्थिति में रखना होता है | इसके अलावा ऑफिस और होटल में अच्छे और स्वस्थ पौधों को बनाये रखने के लिए अपने स्किल को उपयोग में लाना | और यदि कोई पौधा अस्वस्थ नज़र आये तो उसको स्वस्थ पौधे से replace करना, समय समय पर पौधों की जांच करना भी इस business का हिस्सा है |
Required Skill:
Creative Mindset
Very Good Knowledge of all type of plants
Kamai: होटल और ऑफिस से लम्बी अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट करके | किसी Business event में अपनी कला का प्रदर्शन करके |
Bill Auditor:
Bill Auditor से हमारा आशय उस व्यक्ति से है जो आपको आपके खर्चो अर्थात Bills को सिमित रखने में आपकी मदद करता है | Bill Auditor को कोई भी व्यक्ति सिमित समय के लिए नियुक्त कर सकता है | जैसे यदि कोई व्यक्ति शादी, मेडिकल, टूर, ऑफिस वगेरह के कामो में व्यस्त हो | और अपने खर्चो अर्थात व्यय पर ध्यान नहीं दे पा रहा हो | तो इस स्थिति में वह व्यक्ति Bill Auditor नियुक्त कर सकता है | Bill Auditor का कार्य अपने ग्राहकों को कर्ज कम करने की सलाह देना भी होता है | Bill Auditor अपने मेहनताने के रूप में या तो कोई निश्चित फीस ले सकते हैं | या फिर ग्राहक को कराये गए लाभ में से कुछ हिस्सा मांग सकते हैं |
Skill:
बिल मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी |
खरीदारी का ज्ञान |
Kamai : फीस या कुल लाभ में से 5 से 22% तक की हिस्सेदारी |
House Seating Business:
House seating business को आप Hindi में घर की देखभाल करना भी कह सकते हैं | जब यह business शुरू हुआ था | तब इसको केवल जेब खर्चा निकालने के माध्यम के रूप में जाना जाता था | जबकि आज के युग में यह business विदेशो में एक सफल idea बन चूका है |
House Seater ke Kaam
House seater आपके घर की देखभाल घर के सदस्य की तरह उस परिस्थति में करता है | जब आपको किसी कारणवश सपरिवार घर से दूर जाना पड़ रहा हो | आपके घर में न होने पर house seater आपके पालतू जानवरों, और पौधों का भी ध्यान रखता है | ऐसे घर के बुजुर्ग जिन्हें आप उनके स्वास्थ्य के चलते घर से बाहर नहीं ले जा सकते, उनका ध्यान भी नि
योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे मे कर दिखाया ये काम
त्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के पहले दिन से ही राज्य में 'योगी इफेक्ट' की चर्चा होने लगी है। अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही की नयी सरकार के शासन में हिंदुओं के चार पवित्र शहरों अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और गोरखपुर में 24 घंटे बिजली मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'मथुरा, वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर अब बिजली कटौती से मुक्त रहेंगे और इन जिलों में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।'
साथ ही श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उनका विभाग आगे की भी योजनाए तैयार कर रहा है और 2019 तक राज्य के बाकी हिस्से में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। शर्मा के अनुसार सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि 15 दिन के भीतर सभी प्रकार की कमियों को दूर करें। प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदित्यनाथ के रूप में उत्तर प्रदेश को एक मजबूत मुख्यमंत्री दिया है जो विकास पर केंद्रित एक बेहतर प्रशासन देने को प्रतिबद्ध हैं।
बाहुबली की हेरोइन तमन्ना भाटिया ने कर दिया ये काम , पड गयी सोच मे अब नही करूँगी ऐसा
हुबली 2 इस साल अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में इतना इंतज़ार शायद ही किसी फ़िल्म का किया गया होगा, जितना बाहुबली 2 का है। अरे, जब तक ये पता नहीं चलेगा, कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, सुकून कहां आने वाला है। इसके प्रीक्वल बाहुबली- द बिगिनिंग से प्रोड्यूसर्स के अलावा अगर किसी को सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ है तो वो हैं लीडिंग लेडी तमन्ना भाटिया।
फ़िल्म में अवंतिका के किरदार में नज़र आ रहीं तमन्ना अब अपने करियर को समझदारी के साथ आगे ले जाना चाहती हैं। हिंदी सिनेमा में तमन्ना का करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनकी सभी फ़िल्में फ़्लॉप रही हैं। पीटीआई से बातचीत में तमन्ना कहती हैं- ''मैं काफी हिंदी स्क्रिप्ट्स सुन रही हूं और जैसे ही कोई स्क्रिप्ट फाइनल होती है, इसका एलान करूंगी। अब तक जितनी भी हिंदी फ़िल्म्स मैंने की हैं, उनमें मेरी परफॉर्मेंस हाइलाइट नहीं हो सकी। अब मैं जो भी फ़िल्म साइन करूंगी, वो परफॉर्मेंस बेस्ड होंगी।''
इसे भी पढ़ें-
बाहुबली 2 के बारे में तमन्ना ने कहा- ''मैं इसको लेकर काफी एक्साइटेड हूं। पहले पार्ट को काफी शानदार रिस्पांस मिला है। उम्मीद है कि दूसरे पार्ट को भी वैसा ही प्यार मिलेगा। तमन्ना के मुताबिक़ पहले पार्ट में काम करना ज़्यादा मुश्किल था। उस वक़्त आइडिया नहीं था कि दर्शक किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। ख़ासकर इसलिए क्योंकि ये साउथ सिनेमा की फ़िल्म थी।'' तमन्ना इस बात से ख़ुश हैं कि नॉर्थ में फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिला।
इसे भी पढ़ें-
बाहुबली- द कन्क्लूज़न को एसएस राजमौली ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रभास और राणा डग्गूबाती मेल लीड में हैं, जबकि तमन्ना, अनुष्का शेट्टी और राम्या फ़ीमेल लीड रोल निभा रहे हैं।
Friday, 24 March 2017
ये फसल आपको बना देगी 6 महीने मे करोड़ पति
जिनकिसानों के पास जमीन कम है, वे भी मिर्च की खेती कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। जालोर जिले के बड़गांव के किसानों ने ऐसा करके भी दिखा दिया। जैविक खाद के उपयोग से खेती कर रहे इन किसानों को अब अधिक मुनाफा भी मिल रहा है। यहां की मिर्ची की डिमांड ज्यादा है। इसी कारण फसल के 40 प्रतिशत से अधिक हिस्से की दूसरे राज्यों में खपत है। इससे किसानों को कीमत भी अच्छी मिल रही है। किसान दो बीघा जमीन में मिर्च से हर साल डेढ़ से दो लाख रुपए कमा रहे हैं। इसी वजह से 5 साल में हरी मिर्ची का बुआई रकबा बढ़ा है।
गुणवत्ता बेहतर होने के कारण गुजरात एमपी तक यहां की मिर्ची की मांग है।
एकखेत से साल में दो बार पैदावार
बड़गांवतथा आसपास के गांवों के किसान साल में दो बार हरी मिर्ची की खेती कर रहे हैं। पहली फसल के लिए होली के आसपास खेतों को तैयार कर मिर्च की बुआई की जाती है। एक-डेढ़ माह बाद मिर्ची लगनी शुरू हो जाती है। इसके अलावा जून माह में बुआई के बाद जुलाई में मिर्ची उतरनी शुरू हो जाती है।
$1 For Every Click! लाखो रुपए कमाये बस 1 क्लिक पर 1$
आज तक लाइफ आपके लिये लाया है जिससे आप खूब अर्न कर सकते हो
$1 For Every Click!
ये एक ऐसी website है जिसमे आप लाखो रुपेया कमा सकते हो
इसके लिये आपको google पर 1 doller ads लिखना होगा
उसके बाद अपने आप को उसमे रिजिस्टर कीजिये
view ads पर क्लिक करे और वँहा शबी adds को देखें
इसके लिये आपको 1 ads का 1 डॉलर मिलेगा
इसके लिये आप uper दिये गयी link जो नीले रंग मे लिखा है उसपर क्लिक कीजिये $1 for every click , ये जो लिखा है ऊपर नीले वाले पर क्लिक कीजिये
अब बनोगे आप IPS हो जायों तयार , सरकार ने कर दिया ऐलान
नई दिल्ली। देश में करीब 1470 IAS ऑफिसर्स की कमी है. केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोक सभा को बताया कि IAS अधिकारियों के साथ ही करीब 900 IPS भी देश को चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में आधिकारिक तौर पर 6,396 प्रशासनिक अधिकारी चाहिए.
बता दें कि मौजूदा तैनाती 4,926 अफसरों की है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार UPSC की ओर से जो नोटिफिकेशन निकाला गया है, उसमें 980 अधिकारियों की भर्ती होगी. यह संख्या पिछले 5 साल में सबसे कम है.
बिहार में सबसे ज्यादा रिक्त पद
एक सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि अधिकारियों के लिए सबसे ज्यादा, 128 पोस्ट्स बिहार में निकाली गई हैं. इसके बाद 117 रिक्त पदों के साथ उत्तर प्रदेश का नंबर आता है. वहीं IPS के लिए करीब 908 पद खाली हैं. जहां जरूरत 4,802 अधिकारियों की है, वहीं मौजूदा संख्या 3,894 ऑफिसर्स की है. IPS के सबसे ज्यादा पद, 114, उत्तर प्रदेश में रिक्त हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और कर्नाटक का नंबर आता है.इसके अलावा, IFS की सबसे ज्यादा पोस्ट महाराष्ट्र में खाली हैं.
जुलाई मे लॉन्च हो रही है होंडा की ये बाइक , अब आम आदमी भी उठायेगा vip लोगो जैसा लुफ्त
जब पहली बार होंडा की Africa Twin को ऑटो एक्सपो 2016 में देखा था तो इस बाइक ने अपने अनोखे लुक्स से इम्प्रेस किया। 'ऑटोकार इंडिया' साइट पर छपी खबर के मुताबिक होंडा अफ्रीका ट्विन बाइक को जुलाई 2017 में लॉन्च करेगी।
सोर्स बताते हैं की होंडा इस बाइक की कीमत 13.8 लाख रुपये रख सकती है। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) वाई एस गुलेरिया के मुताबिक, कंपनी की योजना, अफ्रीका ट्विन को तय वक्त में लॉन्च करने की होगी। जुलाई 2016 में साइट ने पुष्टि की थी कि बाइक HMSI के मानेसर प्लांट में असेंबल होगी व 2017 के बीच में शो-रूम्स तक पहुंचने लगेगी।
इंजन की बात करें तो बाइक में 998cc इंजन लगा है जो 94 Hp और 98 Nm टार्क देता है। इसके अलावा यह 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और साथ में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जोकि तीन मोड्स पर काम करता है।
यह बाइक 998सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है, जो 6-स्पीड मैन्युअल डीसीटी पर आधारित है। यह खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए डिजाइन की गई है। इसमें ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो 3 मोड्स में काम करता है।
Thursday, 23 March 2017
सिर्फ एक बात जिसको कहेते ही कोई भी सुंदर लडकी हो जयेगी आपकी दीवानी
हर लड़के की ईच्छा होती है कि उसकी भी कोई गर्ल फ्रेंड हो,या फिर जिस लड़की को आप पसंद करते हो वो भी आपको पसंद करने लगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपनी मन पसंद लड़की को इम्प्रेस कर सकते है।
1. लड़की की पसंद और नापसंद का रखे ख्याल----
जिस लड़की को आप पसंद करते है आप उसकी किसी फ्रेंड से दोस्ती करे और उसकी पसंद और नापसंद के बारे में पता लगाए कि उसको क्या करना पसंद है,घूमना कहा पसंद है ,खाने में क्या पसंद है और किस तरह की चीजे या व्यवहार उसको पसंद है और क्या क्या नापसंद है। इस तरह से आप उस लड़की का स्वभाव समझ जायेंगे और उसको ध्यान में रखते हुए लड़की से बातचीत शुरू कर सकते है। ध्यान रहे कि लड़की को इसका पता नही चलना चाहिए और आप अपना व्यवहार नार्मल ही रखे।
2. लड़की की भावनाओ का करे सम्मान और उसके काम की और खूबसूरती की करे तारीफ--
किसी भी लड़की की भावनाओ का अगर आप सम्मान करेंगे तो वो आपके प्रति आकर्षित हुए बिना नही रह सकती। ऐसे में अगर आप उसके काम की और उसकी सुंदरता की भी तारीफ कर दे तो वो हर रोज आपके बारे में जरूर सोचेगी। और एक बार अगर आप उस लड़की की सोच और ख्यालो में पहुंच गए तो उसकी लाइफ में शामिल होने से आपको कोई नही रोक सकता।
3. आकर्षक और विश्वसनीय छवि-
आपको खुद की छवि भी आकर्षक और विश्वसनीय बनानी होगी ताकि लड़की भी आपमें दिलचस्पी दिखाए। हमेशा साफ़ सुथरे रहे और आकर्षक कपडे पहने। अच्छी सी फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम लगाए ताकि आपके पास आते ही उसको अच्छा महसूस होने लगे। अपनी बात को कहने का स्टाइल ऐसा रखे कि उसमे थोड़ा हँसी मजाक भी हो और लड़की के लिए प्यार और परवाह भी दिखाई दे । जो भी बात आप कहे उन्हें पूरा भी करे ताकि दोनों के बीच विश्वास का रिश्ता कायम हो सके।
4. सरप्राइज और गिफ्ट्स देते रहे--
लड़कियों को अक्सर सरपराइज और गिफ्ट्स बहुत पसंद आते है। उनकी हर छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर जो उनको सरपराइज कर दे लड़कियां उनकी दीवानी हो जाती है।इसलिए आप उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कुछ क्रिएटिव और यूनिक सा गिफ्ट दे जो कि आजकल ट्रेंड में भी हो। जैसे कि मान लो आप अपनी गर्लफ्रेंड को घड़ी गिफ्ट करना चाहते हो तो समझ नही पाते कि कौनसी घड़ी गिफ्ट की जाये क्योंकि देखने में सब अच्छी ही लगती है । ऐसे में आप अपने गिफ्ट को स्पेशल बनाने के लिए उसमे अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते है।
5. कैसे करे अपने प्यार का इज़हार ----
जब लड़का और लड़की की बातचीत का सिलसिला बढ़ जाता है और दोनों की अच्छी दोस्ती भी हो जाती है तो यही बात सताती है कि कैसे और कब अपने प्यार का इज़हार किया जाये। कुछ लड़के समय पर प्यार का इज़हार कर ही नही पाते जिसके कारण बाद में उनको पछताना पड़ता है। इसलिए जरुरी है की सही समय पर प्रपोज़ कर दिया जाये ताकि वो भी आपके प्यार को स्वीकार कर सके। जब भी आपको महसूस हो कि लड़की के साथ दोस्ती इतनी बढ़ गयी है की आप दोनों एक दूसरे से बात किये बिना नही रह सकते तो यह सही समय है प्यार का इज़हार करने का। अपने प्यार का इज़हार हमेशा अकेले में ही करे। प्यार का इजहार करते समय घुटनो पर बैठकर थोड़ा फ़िल्मी स्टाइल आप अपना सकते है जो कि बहुत ही रोमांटिक फीलिंग्स देगा। ऐसे में कैसे कोई लड़की आपके प्यार से इंकार कर सकती है।
6 . मदद के लिए रहे हमेशा तैयार--
अगर आप सही मायने में उसका साथ चाहते है तो आप को उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए । जब भी वो किसी भी प्रॉब्लम में हो आप खुद आगे आये और उस समस्या का समाधान करे। आपका केयरिंग और हेल्पिंग नेचर लड़की को आपके प्रति आकर्षित होने के लिए मजबूर कर देगा। इस तरह से आप अपनी मनपसंद लड़की का प्यार बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
7. फेसबुक के जरिये भी कर सकते है इम्प्रेस---
जिस लड़की को आप पसंद करते है अगर वो फेसबुक पर है तो उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट करने से पहले अपनी प्रोफाइल को दमदारऔर आकर्षक बनाओ ताकि जब लड़की आपकी प्रोफाइल चेक करे तो उसे आकर्षक लगे और वो आपकी रिक्वेस्ट बिना सोचे ही एक्सेप्ट कर ले। इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर रोमांटिक से फोटो लगाए और अपनी हॉबिज में कुछ दिलचस्प चीजे लिखो।अगर आपकी प्रोफाइल आकर्षक होगी तो आपकी रिक्वेस्ट जल्दी एक्सेप्ट होगी और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इसके बाद आपको ऊपर दिए गए तरीके अपनाने है जिससे आप जल्दी ही अपनी मनपसंद लड़की को पटा सकते है।
गन्ने का जूस नही पीते क्या आप , अब पीने लग जायेंगे इसको देख कर
कभी आपका भी दिल किया होगा की चलो रुक कर गन्ने का जूस पिया जाये ,
लेकिन दुकान की गंदगी और उसके लोगो को देख कर आपका मूड खराब हो जाता होगा
मगर मथुरा -दिल्ली हाइवे पर 2 लड़कियों ने गन्ने क जूस की दुकान खोली ,
ये लड़कियाँ किसी बॉलीवुड की हिरोइन से कम नही है इन लड़कियों के दुकान खोलने के कुछ टायम बाद ग्राहकों की लाईने लग गयी
भला लगती भी क्यू नही जब जूस पिलाने वाली इतनी सुंदर हो तो कौन अपने आपको रोक पायेगा जूस पीने से
ये लड़किया बहुत ही गरीब घर से जो अपना घर चलाने के लिये किसी के सामने हाथ नही फैला रही मगर मेहनत से अपने पेट को भर रही है
हो जाइये खुश pacl ltd. लौटा रही है आपका पैसा , जानिये कब
अवैध निवेश योजनाओं से धन जुटाने के चर्चित पीएसीएल मामले में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने बाजार नियामक सेबी के उस फैसले को खारिज कर दिया है जिसमें कंपनी और उसके चार निदेशकों पर 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. सैट ने सेबी को मामले पर नये सिरे से विचार करने को कहा है. सैट ने 22 सितंबर 2015 के सेबी के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अपने आदेश में कहा है, ‘विवादास्पद आदेश को निरस्त किया जाता है और सेबी को निर्देश दिया जाता है कि वह मामले पर गुण-दोष और कानून के आधार पर नया आदेश पारित करे.' सेबी के आदेश को पीएसीएल लिमिटेड और चार अन्य ने सैट में चुनौती दी थी. सेबी के वकील ने...
Wednesday, 22 March 2017
क्या आप भी खाते है मोमोज , अब हो जायेगी ये समस्या
यम्मी मोमोज आजकल हर किसी का फेवरेट है। बड़े हो या छोटे हर किसी मोमोज खाना बेहद पसंद होता है। आप बड़े चाव से मोमोज खा तो लेते हैं लेकिन क्या इससे होने वाले नुकसान के बारे में आपको पता है।
मैदा खाने से बॉडी में शुगर लेवल बढ़ जाता है। क्योंकि इसमें हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। ब्लड शुगर बढ़ने से खून में ग्लूकोज जमने लगता है, इससे बॉडी में केमिकल रिएक्शन होता है, जिससे गठिया और ह्रदय संबंधी बीमारियां होने लगती है।
मैदे से बने मोमोज में फाइबर नही होता है, इसके अत्यधिक सेवन से पेट में कब्ज की समस्या होने लगती है। इससे सिर में दर्द और मिचली जैसी भी प्रॉब्लम हो सकती है। मोमोज या मैदे से बने खाद्य पदार्थ के कई साइड इफेक्ट भी होते हैं क्योंकि इसमें फाइबर नही होता है। मैदे को सफेद और चमकदार बनाने के लिए बेंजोइल परऑक्साइड से ब्लीच किया जाता है, जो कि बहुत हानिकारक होता है।
जो लोग रोज मैदे से बने मोमोज या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। जब मैदा बनाया जाता है तो इसमें से प्रोटीन निकल जाता है और यह एसिडिक बन जाता है। जोकि हड्डियों से कैल्शियम को अवशोषित कर लेता है, जो हड्डी को कमजोर कर देते हैं। मैदे में ग्लूटन होता है जो कि फूड एलर्जी को पैदा करता है। ग्लूटन खाने को लचीला बनाकर मुलायम टेक्सचर देता है।
42 दिन मे कैंसर को जड़ से ख़त्म करे
ऑस्ट्रिया के रुडोल्फ Breuss ने cancer के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक इलाज (alternative cancer treatments) खोजने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। Rudolf Breuss ने बताया के cancer ठोस भोजन पर ही जिंदा रहता है , cancer को बढ़ने से रोका जा सकता है अगर cancer का मरीज़ 42 दिन तक सिर्फ सब्जिओं का रस और चाय ही ले |
Rudolf Breuss ने एक ख़ास जूस तयार किया जिसके बहुत ही शानदार नतीजे देखने को मिले , उन्होंने इस तरीके से 45,000 से भी ज़यादा लोग जिन्हें कैंसर या कई इसी लाइलाज बीमारियाँ थी को ठीक किया | ब्रोज्स का कहना था के कैंसर सिर्फ प्रोटीन पर ही जिंदा रहता है
breuss का cancer को ठीक करने का ये तरीका 42 दिन तक चलता है , कियोंके cancer के सेल्स का मेटाबोलिज्म हमारे शारीर में मोजूद बाकी सेल्स से अलग होता है , breuss का ये ख़ास किसम का रस इस तरीके से तयार किया गया है जिस से cancer के सेल्स तक कोई ठोस प्रोटीन युक्त भोजन ना पहुच सके और कोई खुराक न मिलने के कारण उसके सेल्स अपने आप ख़त्म हो जाएँ परन्तु ये रस शारीर के बाकि सेल्स को कोई नुकसान नही पहुचाता | alternative cancer treatments in hindi
इन 42 दिनों के दौरान सभी कच्चे फल और सब्जियां तरल रूप में दिए जाते हैं | breuss ने इस बात पर ख़ास जोर दिया है के कैंसर के मरीज़ को 42 दिनों के लिए सिर्फ रस और चाय हे दी जाये इसके इलावा कोई भी ठोस चीज़ खाने के लिए नही दी जाये | इस दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियां कुदरती (organic ) तरीके से उगाइ गई हों और अच्छे से साफ की गई हों |कियोंकि कैंसर के सेल ठोस खाने में पाए जाने वाले प्रोटीन पर ही जिंदा रहते हैं तो अगर आप 42 दिनों के लिए कुछ भी ठोस नही खायेंगे और सिर्फ जूस और चाय ही लेंगे तो cancer के cell अपने आप ख़तम हो जायेंगे और शारीर के normal cell उसी तरह रहेंगे |alternative cancer treatments in hindi
कच्चे फल और सब्जिओं का रस हमेशा से बहुत सारी बिमारिओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है | विज्ञानं ने भी ये साबित किया है के कच्चे फल और सब्जिओं में anti oxidants और कई ऐसे तत्व पाए जाते है जिनका हमारे भोजन में शामिल होना बहुत ज़रूरी है ता के हम आज कल के वातावरण में खुद को खतरनाक बिमारिओं से बचा सकें |
इस ख़ास जूस में इस्तेमाल होने वाले फल और सब्जियां: alternative cancer treatments in hindi
1 चुकंदर (beet root)
1 गाजर (carrot)
1/2 आलू (potato)
1 मूली (radish)
1 अजवायन के पोदे की डंडी (celery stick)
सभी चीजें organic होनी चाहेये |
सभी चीज़ों को जूसर में डाल कर अच्छे से रस निकाल लें और इसे छान लें ता के कोई भी ठोस चीज़ उस में न जाएँ | गिलास में डाल कर इसे ताज़ा पीयें |
Tuesday, 21 March 2017
आसिको के लिये बुरी ख़बर , अब हो जायों तयार
अगर आप भी गलियों मे रोमियो बने फिरते है तो इस फ़रमान क तहत आप है अब मुश्किल मे
जी हाँ सही सुना आप लोगो ने क्योंकि up मे आज से एंटी रोमियो मिशन की शुरआत हो रही है ,
अगर अब आप किसी के साथ किसी खुली जगह या मॉल मे किसी लड़की के साथ मिले तो आप जायेंगे एंटी रोमियो रूम मे
जहाँ पर आपके माता -पिता से सम्पर्क किया जयेगा
तो भाईयो आपकी खाट खड़ी होने वाली है
ये फरमान उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया है अगर आप किसी सर्वजनिक स्थान पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकडे गयी तो हो ज्यागी आपको मुश्किल
क्या आप भी खाते है अँडा और केला , तो सोच लीजिये
अण्डा खाने के तुरन्त बाद केला खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
अण्डा के तुरन्त बाद केला खाने के वजह से उस व्यक्ति की वही मौत हो गई ।
जब जाँच की गई तो मालूम पडा कि उस व्यक्ति की मौत उसके पेट मे अण्डा और केला के मिश्रण से जहर बन जाने के वजह से हो गई ।
इस कारण अण्डा और केले को साथ साथ ना खाए नही तो ये मौत की वजह बन सकता है ।
इसे सिर्फ अपने पास ना रखे बल्कि हर किसी को शेयर करें ।
केवल बुरा ईसान ही दूसरे को शेयर नही करेगा क्योकि वह दूसरे को मरते देखना चाहता है ।
B.tech मे पास होने का नया फॉर्मूला , अब खुश होंगे स्टूडेंट
आज के दौर मे पीर्तेक स्टूडेंट b.tech engneering मे अड्मिशन लेकर अपने भविष्य को उज्वल बनाना चाहता है
मगर उस नासमझ बच्चे को कौन समजाये की वो किस साँप के बिल मे जा रहा है
जिससे वो निकलने के लिये हमेशा जुझते रहेंगे
इसका कारण एक है स्टूडेंट कितनी भी मेहनत कयू ना करले मगर पास नही हो पाते
और हमारी उवा पीढी तनाव मे रहती है उनका भविष्य अंधकार मे चला जाता है
ये घटना हरियाणा की महार्सि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक मे हो रहा है
इस mDU यूनिवर्सिटी के बच्चे अपने जीवन को देख कर रो रहे है और ऊपर से इन पिराइवेट कॉलेज की फीस की लूट जो इस mdu से approved है
हरियाणा के बच्चे इस तरह पिछड़ते जा रहे है
एक्सीडेंट का एक और शिकार ,ये फेमस बॉलीवुड अभिनेता हुये घायल
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में बिजी हैं. खबर है कि शूटिंग के दौरान संजय दत्त घायल हो गए.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक्शन सीन करते हुए हुआ. दरअसल हुआ यूं कि एक्शन सीन था जिसमें गुंडो को संजय दत्त पर अटैक करना था उस दौरान उन्हें चोट लग गई.
सूत्रों के मुताबिक संजय को पसलियों में चोट लग गई है. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि पसलियों में हल्का फ्रैक्चर है. संजय दत्त को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. हालांकि उम्मीद है कि वो इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इससे पहले भी स्टंट करते हुए शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इसी दौरान उनका सिर पोल से टकरा गया. शूटिंग खत्म होने के बाद जांच के लिए संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर पर चोट आई थी.
गौरतलब है कि 4 अगस्त 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग इस महीने आगरा में शुरू हो जाएगी.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक्शन सीन करते हुए हुआ. दरअसल हुआ यूं कि एक्शन सीन था जिसमें गुंडो को संजय दत्त पर अटैक करना था उस दौरान उन्हें चोट लग गई.
सूत्रों के मुताबिक संजय को पसलियों में चोट लग गई है. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि पसलियों में हल्का फ्रैक्चर है. संजय दत्त को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. हालांकि उम्मीद है कि वो इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इससे पहले भी स्टंट करते हुए शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इसी दौरान उनका सिर पोल से टकरा गया. शूटिंग खत्म होने के बाद जांच के लिए संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर पर चोट आई थी.
गौरतलब है कि 4 अगस्त 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग इस महीने आगरा में शुरू हो जाएगी.
आइडिया कम्पनी ने किया अब फ्री डाटा और कॉलिंग , सभी कम्पनियों को छोड़ा पीछे
रिलायंस जियो के चलते सभी दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर्स ग्राहकों को कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर प्लान देने को मजबूर हुए हैं. 3 जनवरी को एयरटेल द्वारा अपने 4G ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त 3जीबी डाटा देने की पेशकश के बाद 5 को वोडाफोन भी इसी तरह का प्लान लेकर सामने आया. लेकिन इस दौरान उम्मीद के मुताबिक आइडिया ने कोई पेशकश नहीं की और अपने ग्राहकों को निराश किया.
लेकिन अब एयरटेल और वोडाफोन द्वारा लुभावने प्लान पेश करने के बाद मजबूरन आइडिया को भी बुधवार को घोषणा करनी पड़ी कि वो भी कुछ निर्धारित अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान में डाटा लिमिट को बढ़ा रहा है. इसके साथ ही जो ग्राहक 4G हैंडसेट्स में अपग्रेड करेंगे उन्हें 3GB अतिरिक्त डाटा देगा.
आइडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया, "जहां सभी आइडिया ग्राहक अपने प्लान में फ्री बंडल्ड डाटा पाएंगे, 4G हैंडसेट्स वाले ग्राहकों को नए प्लान का ज्यादा फायदा मिलेगा."
इस ऑफर के अंतर्गत पुराने प्रीपेड 4G हैंडसेट ग्राहकों को 348 रुपये के रिचार्ज पैक पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल-नेशनल) और एसएमएस के साथ 1जीबी फ्री डाटा मिलेगा.
जबकि जो ग्राहक इस पैक को नए 4G हैंडसेट पर रिचार्ज कराएंगे उन्हें 3GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा. सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह फायदे केवल 28 दिनों के लिए ही मिलेंगे और 365 दिनों में इस पैक को अधिकतम 13 बार ही रिचार्ज कराया जा सकेगा.
आइडिया पोस्टपेड के ग्राहक जो 499 रुपये मासिक का प्लान लेते हैं उन्हें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, मुफ्त नेशनल रोमिंग के अलावा 4G हैंडसेट्स पर 3 जीबी डाटा मिलेगा. बिना 4G हैंडसेट्स वाले ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा केवल 1 जीबी मुफ्त डाटा ही मिलेगा.
वहीं, 999 रुपये मासिक रेंटल वाले पोस्टपेड ग्राहकों को ऊपर दिए गए 499 रुपये के प्लान के सभी फायदे तो मिलेंगे ही, 4G हैंडसेट्स वाले ग्राहकों को 8 जीबी मोबाइल इंटरनेट डाटा जबकि नॉन 4G हैंडसेट्स वालों को 5 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा.
आइडिया के मुताबिक, "सभी नए और पुराने ग्राहक जो 4G हैंडसेट्स में अपग्रेड करते हैं, आइडिया उन्हें 31 दिसंबर 2017 तक इन रेंटल प्लान पर 3जीबी अतिरिक्त डाटा मुफ्त देगा."
वहीं, ऊपर दिए गए 499-999 रुपये मासिक के प्लान अगर कोई नया 4G हैंडसेट लेने वाला यूजर लेता है तो उसे अतिरिक्त 3 जीबी 4G डाटा मिलेगा. यानी 499 में ग्राहक को 6 जीबी और 999 रुपये में 11 जीबी डाटा मिलेगा.
हालांकि नए प्लान के अंतर्गत मिलने वाला मुफ्त डाटा सर्किल के हिसाब से 3G/4G हो सकता है.
अब सर्दी जुकाम से 1 घंटे मे पाये छुटकारा
विक्स सर्दी जुकाम से छुटकारा दिलाता है या नही इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नही है। लेकिन सैकड़ों लोगों ने इस बात का दावा किया है कि पैर के तलवों में लगाने का यह तरीका खांसी, अस्थमा, सर्दी, जुकाम में कारगर होता है। इसके इलाज के लिए विक्स को सोने से पहले पैर में मालिश किया जाता है, इसके बाद मोजे पहनना जरूरी है, जिससे विक्स का असर रात भर रहे। मेंथोलेटेड क्रीम को सोने से पहले पैरों में लगाया जाए तो इससे सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। ऐसे ही विक्स भी एक मेंथोलेटेड क्रीम है।
जब आपको खांसी या अस्थमा की शिकायत होती है तो इसके लिए आप अपने घर में रखे विक्स का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। इसके प्रयोग से इन समस्याओं से आराम भी मिलता है. सर्दी और नजला के लक्षण दिखाई देने पर विक्स को खासतौर पर छाती पर लगाते हैं, जिससे शरीर को आराम मिलता ही है साथ ही रात में नींद भी अच्छी आती है।
लेकिन आपको शायद यह पता नही होगा कि विक्स को शरीर के दूसरे हिस्सों में लगाया जा सकता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि विक्स को सीने में रगड़ने के बजाए यदि पैर के तलवों में ठीक तरह से मालिश किया जाए तो खांसी-जुकाम से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। रात को सोने से पहले इसे लगाने के बाद सुबह आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे।
Monday, 20 March 2017
दुनिया मे मचा तहलका , सभी लोग डर के साये मे
जी हाँ हम बात कर रहे है दुनिया मे मची उस हड़कम्प क बारे मे जिसने लोगो की रात की नींद उड़ा दी
ये वो होल्य्वूड फिल्म 2012 थी जिसने अपनी publicity करने kए लिये दुनिया के ख़त्महोने की तारीख रख दी थी
लेकिन एक वार फिर दुनिया फिल्म 2102 की तरह सच घटना से वाकिफ होने जा रही है लकिन अब की बार कोई फिल्म नही बन रही और ना कोई publicity है
ये दिल दहलाने वाली तारीख नजदीक है
रॉयल एनफिल्ड को टक्कर देगी अब होंडा की ये नयी bike ,कीमत भी बिल्कुल कम
अब एनफील्ड को ही नया प्रतिद्वंदी मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि होंडा इस वक्त एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए प्लान तैयार कर रही है। आपको बता दें कि अपने जबरदस्त फीचर्स की वजह से एनफील्ड ने भारत में एक अलग ही छाप छोड़ी है। यहां तक कि नोटबंदी के बाद भी इस बाइक की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2016 में दिसंबर के महीने में ही एनफील्ड ने बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया था। अब एनफील्ड की कामयाबी को देखते हुए होंडा जबरदस्त प्लानिंग कर रही है और कहा जा रहा है कि भारत के मार्केट में अब इन दो कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि होंडा अब पावरफुल बाइक्स के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है।
फिलहाल कंपनी इसे एक प्रैक्टिकल के तौर पर देख रही है। इसके जरिए ये कंपनी एनफील्ड को अपना प्रतिद्वंदी मानकर लगातार आगे बढ़ेगी। इससे पहले आपने भारत के मार्केट में सीबीआर देखी होगी। अब होंडा इस बाइक से भी दो कदम आगे बढ़ने जा रही है। इस बीच एशियन होंडा मोटर्स कंपनी लिमिटेड के हेड नोरिअक आबे का कहना है कि कंपनी अब इस प्रोजक्ट पर लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इस काम के लिए उन्होंने एक टीम तैयार की है। इस टीम में थाईलैंड और जापान के लोगों को जगह दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के हेड का कहना है कि इस टीम को नया प्रोडक्ट तैयार करने के लिए भारत भेजा जाएगा। कंपनी का कहना है कि भारत में बाइक तैयार होने के बाद उसे जापान में भी सप्लाई किया जाएगा।
सोने के दामों मे आई गिरावट आम जनता हुई खुश
पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव ते नतीजों से भाजपा भले ही रंगीन हो गई हो लेकिन मोदी की सफलता से सोने का रंग उड़ना शुरू हो गया है। नतीजों के दूसरे दिन भी सोने के भाव में 250 रुपए प्रति तोला की गिरावट देखी गई जबकि चांदी के भाव 500 रुपए प्रति किलो तक गिर गए। सोने के दाम बुधवार को 250 रुपए गिरकर 28,650 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 500 रुपए फिसलकर 40,000 के आंकड़े के नीचे 39,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
सोने और चांदी के दाम में यह गिरावट निवेशकों के शेयर बाजार में बड़े भरोसे के कारण है। पिछले दो दिन में शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जबकि आज सैंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है और सैंसेक्स 44.52 अंक गिरावट के साथ 29,398.11 पर पहुंच गया। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में भी तेजी देखी गई है।
मोदी ने उड़ाया सोने का रंग
- सोना 2 दिन मेंः 400 रुपए गिरा
- चांदी 2 दिन मेंः 680 रुपए गिरी
- सैंसेक्स 2 दिन मेंः 451.48 अंक गिरा
- निफ्टी 2 दिन मेंः 150.3 अंक चढ़ा
- डॉलर के मुकाबले रुपयाः 85 पैसे चढा
योगी महंत के नये 5 काम और PM मोदी भी है खुश
भारतीय जनता पार्टी की करीब एक हफ्ते से ज्यादा चली हलचल के बाद विधायक दल की बैठक में गोरक्षपीठ के महंत 'योगी आदित्यनाथ' के नाम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की मुहर लग गई है। आज वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस पर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वो अपने आत्मविश्वास और अनुशासन के बल पर यूपी का विकास करेंगे।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को अपने आत्म अनुशासन पर बहुत भरोसा है। उनका मानना है कि उनकी जीत के पीछे उनकी अनुशासित जिंदगी का बहुत बड़ा हाथ है। वो अपना पूरा दिन कुछ बंधे हुए नियमों पर चलाते हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने से आपको जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। आइए आपको बताते हैं योगी आदित्यनाथ की ऐसी 5 अच्छी आदतों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ को बीजेपी का फायर ब्रांड नेता कहा जाता है। आपको बता दें कि वो अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देते हैं। योगी आदित्यनाथ अपना पूरा दिन एक बंधे हुए रूटीन पर चलते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से आपका दिन खुशनुमा गुजरता है। आपका स्वास्थ्य ही आपके काम को दर्शाता है। आप जितने स्वस्थ रहेंगे, आपका काम उतना ही बेहतर होगा।
योगी आदित्यनाथ की सफलता की कुंजी का दूसरा चैप्टर समय से उठना और समय से सोना है। उनके अनुसार हर व्यक्ति को सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए क्योंकि सुबह की हवा आपके शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क को भी तरोताजा कर देती है। आपको बता दें कि योगी सुबह तीन बजे जग जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनका कहना है कि जल्दी सो जाना भी आपकी सफलता को हासिल करने की तैयारी का एक हिस्सा है।
रात की नींद जितनी अच्छी होती है आपका दिमाग उतना शांत रहता है। ऐसे दिमाग से आप बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सफलता की ऊचाइंयों तक पहुंचने के लिए भगवान को खुश करना जरूरी है। आपको बता दें कि योगी सुबह उठने के बाद नहा-धोकर पूजा करते हैं। उनका मानना है कि सुबह-सुबह भगवान की पूजा-अर्चना करने से हर कार्य सफल होता है। भगवान का ध्यान करने से हर मुश्किल आसान लगने लगती है।
योगी आदित्यनाथ का मानना है कि सफल बनने के लिए समय की अहमियत को समझना बहुत जरूरी है। हर काम को समय से पूरा करना जरूरी है। किसी भी जगह समय से पहुंचना और समय रहते अपनी बात को लोगों के सामने रखना आपके के चरित्र की विशेषता को बताता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सफल होने से खुद समय भी नहीं रोक सकता।
योगी के अनुसार सफलता प्राप्त करने के लिए अपने खानपान पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पूरे दिन हल्का शाकाहारी भोजन करते हैं। उनका कहना कि आपका खानपान आपके दिल को खुश रखता है और खुशी से ही दूसरे लोगों का दिल जीता जाता है। उनका मानना है कि उनकी जीत के पीछे भी इन्हीं आदतों का हाथ है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...

-
80 के दशक की बॉलीवुड फिल्म 'वीराना' आज भी लोगो की पहली पसंद है। वैसे, उस दौर में ‘पुरानी हवेली’, ‘बंद दरवाजा’, ‘डाक बंगला’ जैसी ...
-
अण्डा खाने के तुरन्त बाद केला खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । अण्डा के तुरन्त बाद केला खाने के वजह से उस व्यक्ति की वही मौत हो...
-
हर लड़के की ईच्छा होती है कि उसकी भी कोई गर्ल फ्रेंड हो,या फिर जिस लड़की को आप पसंद करते हो वो भी आपको पसंद करने लगे। आज के इस लेख में...