Saturday, 1 April 2017

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका|

१.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके सामने अपनी कोई नकली शख्सियत पेश करने की भूल न करें|
२.लड़कियों को कभी भी अपनी प्रॉब्लम शेयर मत करो|
३.उस से जब भी मिलने जाओ उसके लिए चौकलेट लेते जाओ, क्यों की लड़कियों को चौकलेट बहुत पसंद आता है|
४.शरू-शरू में आप उस से आप कह कर बात करे, ताकि उसे लगे की आप उसकी रेस्पेक्ट करते है|
५.जब भी आपको मौका मिले उसके शारीर की बनावाट और चेहरे की बड़ाई जरूर करे|
६.भूलकर भी अपने गर्लफेंड की तुलना किसी और लड़की से न करें, अगर आप हमेशा करते रहेंगे, तो आपकी यही आदत रिश्ता टूटने की वजह बनेगी|
७.भूलकर भी अपने गर्लफेंड के सामने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग ना करे और ना उसके बारे में बात करे|
८.लडकियों के सामने थोडा शर्मीला बने, लड़कियों को थोडा शर्मीले लड़के बहुत पसंद आते है|
९.जितना हो सके आप उस से रोमांटिक मूड में बात करें|
१०.उस से आप जब भी मिले तो बोले यू आर माय ड्रीम गर्ल|
११.आप उसे जब भी दीखे स्माइल के साथ देखे और आँखों में पयार दिखाने की कोशिश करे, क्यों कि पयार की शुरुआत आँखों से ही शरू होती है|

१२. अगर आपको उस लड़की को जल्दी पटानी है ,तब सबसे पहले आपको उसकी किसी लड़की फ्रेंड से फ्रेंडशिप करनी होगी,इस से आप अपने मन की बात को अपने चाहने वाली तक आसानी से पंहुचा सकते है|

टीम इन्डिआ मे शामिल हो रहा है ये धुरंधर खिलाड़ी , छुड़ा दिये सबके छक्के



भारतीय टेस्ट टीम ने विराट की अगुआइ में एक सफल घरेलू सीजन को अंजाम तक पहुंचाया। टीम ने इस सीजन में 13 टेस्ट खेले जिसमें 10 जीते, 2 ड्रॉ रहे और सिर्फ एक मैच में हार मिली। इन आंकड़ों को देखें तो शायद इससे बेहतर टीम कोई और नजर नहीं आती, हालांकि दूसरी नजर से देखें तो शायद इस टीम में भी एक ऐसी चीज है जो आने वाले दिनों में बदलाव की मोहताज हो सकती है।
- बल्लेबाजी क्रम की कमजोर कड़ी
टीम इंडिया ने बेशक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को अपने घर में हराकर एक बेहतरीन सीजन को अंजाम दिया। लेकिन बल्लेबाजी क्रम में अभी भी एक स्थान ऐसा है जिसमें चयनकर्ता बदलाव की गुंजाइश तलाश रहे होंगे। छठे नंबर पर पारी संभालने की जिम्मेदारी करुण नायर पर है जो कुछ ही महीने पहले तिहरा शतक जड़ने वाले इतिहास के दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने थे (इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में)। हालांकि उसके बाद से तीन टेस्ट की चार पारियों में उनके आंकड़े 26, 23 और 5 रन रहे हैं। जाहिर है कि अब टीम इंडिया विदेशी जमीन पर टेस्ट खेलने उतरेगी और ऐसे में बदलाव मुमकिन है।
- अय्यर के लिए संभावनाएं?
मुंबई के 22 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को धर्मशाला टेस्ट से ठीक पहले चोटिल कोहली के विकल्प के रूप में बुलाया गया था। अगर अय्यर को चयनकर्ता कोहली के विकल्प के रूप में देख सकते हैं तो जाहिर है कि नायर की जगह उनको जगह देना मुश्किल फैसला नहीं होगा। फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद दोहरा शतक (202) हो या फिर घरेलू क्रिकेट में दम दिखाना, हर टेस्ट में अय्यर पास होते नजर आए हैं। रणजी ट्रॉफी (2016-17) के 10 मैचों में 42.64 के औसत से 725 रन बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने 2014 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से 38 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनका औसत 55.18 का रहा है जो उनकी काबिलियत बयां करता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जब टेस्ट टीम विदेश में खेलने निकलती है तब कप्तान, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का भरोसा किस पर जाकर टिकता है।

2 घंटे मे तैयार होगा draving licence , खत्म कर दिये सब झंझट


जैसे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर बात आती है तो हमारी आंखों के सामने दलालों से भरा RTO ऑफिस नज़र आने लगता है. अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी या बाइक चलाते हैं तो यह गैर कानूनी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेदह आसान स्टेप्स जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर सबसे पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाइ करना होगा. इसके लिए आपके पास हाल ही में खींची गई 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रेजिडेंस प्रूफ, एज प्रुफ और फिजिकल फिटनेस का सेल्फ डिक्लरेशन होना जरुरी है. आपको यह सभी कागज़ात नोटरी से अटेस्ट कराने होंगे.

रेजिडेंस प्रूफ के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड, रार्शन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल, बैंक की पासबुक जिस पर पता लिखा हो, MTNL, BSNL का फोन बिल, का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एज प्रूफ के लिए 10 वीं क्लास का सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड और CGSH कार्ड मान्य होता है. 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक LMV (लाइट मोटर व्हीकल के लिए) कैटिगरी के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए सभी बताए गए जरुरी कागजात को फॉर्म नम्बर 1,2 और 3 के साथ भर कर RTO ऑफिस में जमा करवा दें.

फॉर्म जमा करने के बाद आपका एक टेस्ट होगा. यह टेस्ट ट्रैफिक नियमों से संबंधित होती है. टेस्ट पास करने के बाद आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाएगा. यह लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीनों तक मान्य रहता है.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के एक महीने बाद आप अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को RTO ऑफिस में जमा करवा सकते हैं. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को जमा करवाने के बाद आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा इस टेस्ट को पास करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर स्पीड पोस्ट से भेज दिया जाएगा.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद आपके पास ड्राइविंग सीखने के लिए अधिकतम 6 महीने का समय होता है. 6 महीने के बाद आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाता है.

अब 4g फोन की टेंशन ना ले , अब 3g फोन मे मिलेगा 2gb डाटा फ्री हर रोज़ , जानिये कैसे


जिओ के 31 मार्च को खत्म हो गयी है, कोई भी टेलीकॉम कंपनी ये मौका हाथ से गवाने नहीं देना चाहती, इन्ही प्रतिश्पर्धा की दौड़ में एक नाम है, MTNL नाम तो सुना ही होगा, जी हाँ, MTNL के नए प्लान भी जिओ के प्लान से कम नहीं है,
gadgetsnow की रिपोर्ट में बताया जा रहा है की MTNL 2GB 3G डाटा अपने ग्राहकों को 319 रुपये में ही दे रही है, इसमें कालिंग के लिये MTNL से MTNL बिलकुल फ्री, 1 अप्रैल से शुरू इस प्लान की वैधता केवल 28 दिनों तक ही रहेगी,वेसे आपको बता दे.
1 अप्रैल को MTNL 31वी एनिवर्सरी है, कंपनी के ऐलान के बाद इस ऑफर का लाभ दिल्ली और मुम्बई के ग्राहक उठा पायेंगे, क्योकि MTNL की सर्विस इन्ही शहरो में है,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! आईपीएल क्रिकेट से जुडी ताजा खबरों के लिए डाउनलोड करें

सलमान खान को हो गयी ये भयंकर बीमारी


लमान खान इन दिनों मोस्ट अवेटेड मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया में हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने अपना वजन करीब 17 किलो तक घटाया है.
वैसे, सलमान के लेटेस्ट लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने फिल्म के लिए वाकई वजन कम किया है.
आशा भोसले ने रियलिटी शो में इमोशनल हो उठाया ये कदम

अब सलमान भले ही फिल्मों के लिए आसानी से वजन घटाते या बढ़ाते हैं लेकिन उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था, जब वो एक गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं.
सलमान खान ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया (Trigeminal Neuralgia) नामक बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसका उन्होंने लंबा ट्रीटमेंट लिया. वे अब भी अक्सर इसके ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाते हैं. ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर होता है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों (सिर, जबड़ा आदि) में जबरदस्त दर्द होता है. सलमान पिछले 8-9 सालों से इससे पीड़ित हैं.
बॉलीवुड में फैशन आइकॉन के नाम से फेमस सोनम कपूर के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वो कम उम्र से ही डायबिटिक रही हैं. रोजाना इंसुलिन के डोज के अलावा खास डाइट अपनाने के बाद ही उन्होंने इस बीमारी पर काबू पाया है. कभी उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ था. हालांकि, अब सोनम इस बीमारी से छुटकारा पा चुकी हैं और बढ़े हुए वजन से भी उन्हें निजात मिल चुकी है. वैसे, सोनम के अलावा भी कई सेलेब्स गंभीर बीमारियों से लड़ चुक है amazon laptop only 9990 ,buy now offer limted
click on this link
 
<iframe style="width:120px;height:240px;" mfuarginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=qf_sp_asin_til&ad_type=product_link&tracking_id=manojtewatia-21&marketplace=amazon&region=IN&placement=B01ERHNUY4&asins=B01ERHNUY4&linkId=510dc50e9fb400aee6791814833b8a1a&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff"> </iframe>

Friday, 31 March 2017

India's best pure suppliment , your searching is there end now

IPL-10 मे बैंगलोर को लग गया झटका , अब क्या करेंगे विराट कोहली


भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण अगले माह से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाएंगे. राहुल को हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे पर चोट लगी थी.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लगा बड़ा झटका

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के एक सूत्र से यह जानकारी मिली है. राहुल कंधे की सर्जरी के लिए लंदन जाएंगे.राहुल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान कंधे पर चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने बाकी के मैचों में इस चोट के साथ खेलना बरकरार रखा. इस श्रृंखला में उन्होंने कुल 393 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.


चोट के चलते राहुल हुए बाहर

राहुल के आईपीएल-10 से बाहर होने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली के आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है.कंधे की चोट से जूझ रहे कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे. उन्होंने श्रृंखला समाप्त होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें पूर्ण रूप से ठीक होने में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे. ऐसे में बेंगलोर की टीम में उनकी उपस्थिति पर संशय वाजिब है.
आईपीएल-10 की शुरूआत पांच अप्रैल से हो रही है और पहला मैच कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है.

लड़कियों पर सरकार का नया फॉर्मूला

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की किसी भी लड़की को आसानी से  पटाने का तरीका| १.लड़कियों को बनावटीपन बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, इसलिए उनके ...